Bilaspur Snake Viral Video: बिलासपुर के डीएलएस पीजी कॉलेज के ऑफिस परिसर से एक महिला द्वारा सांप को बचाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस साहसी महिला ने न केवल सांप को आसानी से पकड़ा, बल्कि लोगों को यह भी बताया कि यह किस प्रजाति का सांप है और सांपों से कैसे निपटा जाए? छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली साहसी महिला अजीता पांडे सांप के बारे में सूचना मिलने के बाद डीएलएस पीजी कॉलेज के कार्यालय परिसर पहुंची. सबसे पहले, उसने डेस्क को देखा, ध्यान से कुछ फाइलें हटाईं, और फिर अपनी देखभाल से सांप को बचाया. इसके बाद, उसने उसे सुरक्षित रूप से एक बोरी में बंद कर दिया और फिर कार्यालय के कर्मचारियों को समझाया कि सांप जहरीला नहीं था. उसकी विशेषज्ञता ने कर्मचारियों को आश्चर्यचकित कर दिया, जब अजीता एक मुस्कुराहट के साथ कार्यालय से बाहर निकली तो कर्मचारियों ने उसका उत्साहवर्धन किया.