CRPF Video News: दुकान संचालित करने वाले रवि कुमार व प्रेम कुमार नाम की आढ़त में बही खाता निपटा रहा था तभी एक मारुति वैन व 4 मोटरसाइकिल में सवार 10 से 12 लोग अचानक आ धमके व लाठी डंडे से हमला कर दिया. हमले के दौरान मचे शोर शराबे से आस पास के अन्य व्यापारी पहुंच गए और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले हालांकि व्यापारी बहुसंख्यक हुए तो मारपीट करने वाले एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर लहराने लगा व मौके से भाग खड़ा हुआ. भागते हुए आरोपियों ने एक मारुति वैन एक मोटरसाइकिल जिसमे पुलिस लिखा था छोडकर भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके में पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से गाड़ियां जब्त कर थाने लाई व घायल का मेडिकल कराकर घटना की जांच कर रही है. घटना में घायल दूसरे पक्ष से घायल युवक पवन त्रिपाठी ने भी व्यपारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्ष पर मारपीट करने की धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है. पिस्टल लहराने वाले व्यक्ति की पहचान राजेश त्रिपाठी के रूप में हुई है जो सीआरपीएफ के रिटायर्ड है और पिस्टल लाइसेंसी थी.