Railway Budget 2023 Live Updates: घाटे से उबरा रेलवे, 71% बढ़ी कमाई; मिला अब तक का सबसे बड़ा बजट
Advertisement

Railway Budget 2023 Live Updates: घाटे से उबरा रेलवे, 71% बढ़ी कमाई; मिला अब तक का सबसे बड़ा बजट

Indian Railways Budget 2023-24 Live Updates: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आम बजट (Union Budget 2023)पेश करने जा रही हैं. आम लोगों की नजर हर भारतीय को सीधे तौर पर जोड़ने वाली रेल पर हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) के विभाग को बजट में क्या-क्या मिल रहा है.

Railway Budget 2023 Live Updates: घाटे से उबरा रेलवे, 71% बढ़ी कमाई; मिला अब तक का सबसे बड़ा बजट
LIVE Blog

Railway Budget 2023 Live: आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार (PM Modi) का आम बजट (Union Budget 2023)पेश करने जा रही हैं. इसमें सबसे ज्यादा फोकस एरिया रेलवे का होगा. क्योंकि सीधे तौर पर रेलवे हर भारतीय को जोड़ती है. आम लोग जानने चाहते हैं कि टिकट के दाम में क्या अंतर आया और उनके क्षेत्र को इस बजट में क्या मिला? यहां हम आपको बता रहे हैं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) के विभाग को वित्त मंत्री ने रेलवे को क्या-क्या दे रही हैं...

01 February 2023
12:40 PM

इस साल रेल मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 42,370 करोड़ रुपए अधिक राजस्व हासिल किया. पिछले साल की तुलना में रेलवे की इनकम 71 फीसदी तक बढ़ चुकी है. हालांकि, इससे पहले 2021 में 26 हजार 338 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

12:12 PM

 

12:10 PM

Railway Budget 2023 Live Updates

  • रेलवे में 100 नई योजनाओं की शुरुआत होगी
  • नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है
  • निजी क्षेत्र की मदद से 100 योजनाएं चलाने का प्लान है
11:45 AM

Railway Budget 2023 Live Updates: रेलवे में सबसे बड़ा परिव्यय, रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट दिया जा रहा है और रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. ये अभी तक का सबसे ज्यादा परिव्यय है.

11:43 AM

Railway Budget 2023 Live Updates: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं जो रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन है. ये साल 2014 में दिए गए बजटीय आवंटन से 9 गुना ज्यादा है.

11:37 AM

Railway Budget 2023 Live Updates: रेलवे बजट में इस बार अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने की ओर ध्यान दिया जाएगा. इस कारण नई पैसेंजर ट्रेनों के ऐलान की संभावना कम है. 

11:24 AM

Railway Budget 2023 Live Updates: दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, पूर्वोत्तर की बइरबी-साईरंग प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा का टारगेट है. 2 साल में 400 वंदेभारत ट्रेनें चलाई जानी हैं. इनके लिए 1800 करोड़ रुपए के आसपास का बजट दिया जा सकता है.

11:18 AM

Railway Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री रेलवे के बुनियादी ढांचे विकास के को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. सरकार का साल 2023 में कुछ प्रमुख रेलवे प्रोजेट्स समय से पूरा करने का जोर रहेगा. भारतीय रेलवे की विजन 2024 की परियोजनाओं के तहत नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और हाई स्पीड पैसेंजर कॉरिडोर को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.

11:07 AM

Railway Budget 2023 Live Updates: इस साल सबसे खास बात ये है कि रेलवे को काफी बड़ा बजट दिया जा सकता है. एक्‍सपर्ट का मानना है कि सरकार एकै साधे सब सधै की नीति पर चलेगी. इसमें रेलवे को बजट का करीब 20 फीसदी हिस्सा मिल सकता है. पिछले बजट में रेलवे को 1,40,367 करोड़ रुपये दिए गए थे.

10:56 AM

Railway Budget 2023 Live Updates: इस रेल बजट में पर्यटक मार्गों पर शुरू हो सकते हैं विस्टा डोम एलएचबी कोच, सीनियर सिटीजन को किराए में छूट की उम्मीद है.

Trending news