Bemetera: सरकार बदलने के बाद छत्तीसगढ़ में जारी है राजनीतिक हलचल, इन नगर-पालिकाओं में आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2006763

Bemetera: सरकार बदलने के बाद छत्तीसगढ़ में जारी है राजनीतिक हलचल, इन नगर-पालिकाओं में आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में प्रदेश की सरकार बदलने के बाद अब नगर पालिका में उसका असर दिख रहा है. कवर्धा के बाद थानखम्हरिया एवं नवागढ़ के नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. 

Bemetera: सरकार बदलने के बाद छत्तीसगढ़ में जारी है राजनीतिक हलचल, इन नगर-पालिकाओं में आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव

Bemetera, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से ही नगर सरकारों को लेकर हलचल का दौर जारी है. पहले जहां ये खबर आई थी कि रायपुर नगरपालिका में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात के बीच वहां के नगर निगम के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया एवं नवागढ़ के नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने आवाज बुलंद कर दी है .

अविश्वास प्रस्ताव लाने की संभावना 

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कांग्रेस समर्थित अध्यक्षों की कुर्सी डगमगाने का सिलसिला सा चल गया है. इसके पहले कवर्धा और पंडरिया से भी ऐसी ही एक खबर आई थी. उसके बाद अब बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया एवं नवागढ़ के नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है और इसके लिए बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर पीएस एल्मा ने अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन सौंपा है. 

दूसरा अविश्वास प्रस्ताव

थानखम्हरिया नगर पंचायत में वर्तमान में प्रदेश के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के करीबी माने जाने वाले तितली गौरव बिंदल अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज है जिनके खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है. पूर्व में सत्ता पक्ष में होने के कारण वे अविश्वास के खिलाफ विश्वास जताने में सफल हो गयी थी. वही अब सत्ता भाजपा की है और पार्षदों ने एक बार उनके खिलाफ अविश्वास जताया है. जहां बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंच कर 5 पार्षदों द्वारा कलेक्टर को आवेदन सौंपा है. गौरतलब है कि 15 सदस्य वाली थानखम्हरिया नगर पंचायत में अध्यक्ष को हटाने 10 पार्षद का विरोध आवश्यक है वही अध्यक्ष को बचाने 6 पार्षद की जरूरत होगी. 

वह नवागढ़ नगर पंचायत में वर्तमान में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के करीबी माने जाने वाले तिलक घोष के खिलाफ पार्षदों ने बगावती तेवर दिखा दिए है और कलेक्टर पीएस एल्मा को अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन किया है. वही कलेक्टर पीएस एल्मा ने नवागढ़ और थानखम्हरिया के पार्षदों के आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है. 

Trending news