MP High Corurt News: सड़क सुरक्षा पर हाईकोर्ट सख्त, 50 दिन होगा एक्शन; आप भी रहें इस बात से अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1972279

MP High Corurt News: सड़क सुरक्षा पर हाईकोर्ट सख्त, 50 दिन होगा एक्शन; आप भी रहें इस बात से अलर्ट

MP High Corurt News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है. अब मध्य प्रदेश में अगले 50 दिन तक विशेष अभियान चलाया जाएगा और इसकी रिपोर्ट हर 15 दिन में पुलिस मुख्यालय को देनी होगी.

MP High Corurt News: सड़क सुरक्षा पर हाईकोर्ट सख्त, 50 दिन होगा एक्शन; आप भी रहें इस बात से अलर्ट

MP High Corurt News: भोपाल। प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों की अव्हेलना पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है. अदालत ने पुलिस को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अब पुलिस विभाग भी एक्शन मोड पर आ गया है. अब राज्य में अगले 50 दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसमें लापरवाह लोगों के ऊपर कार्रवाई करने के साथ ही नियमों के पालन की बात कही जाएगी. इस कार्रवाई का ब्यौरा हर जिले को 15 दिन में PHQ को देना होगा.

आपको रहना होगा अलर्ट
- हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
- पिलियन राइडर को भी लगाना होगा हेलमेट
- बाइक के पिछली सीट पर बैठने वाले को भी लगाना होगा हेलमेट

MP Chunav: EVM की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद! प्रत्याशी ने उठाए सवाल

50 दिनों का चेकिंग अभियान
पुलिस के 50 दिनों के चेकिंग अभियान के दौरान आपको बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है. हालांकि, ट्रैफिक नियमों और सुरक्षा का खलाय पुलिस के बिना एक्शन के भी रहना चाहिए. हालांकि इन 50 दिनं के दौरान जब भी घर से निकले इस बात का ध्यान रखें की बाइक से हैं तो हेलमेट जरूर लगाएं और कार से हैं तो सीट बेल्ट पहने. बाइक पर पीछे बैठे इंसान को भी हेलमेंट लगाना अनिवार्य होगा.

पुलिस क्या-क्या करेगी
- 50 दिनों तक लगातार चलेगा चैकिंग अभियान
- वसूला जाएगा स्पॉट फाइन
- पुलिस मुख्यालय को हर 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट
- ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी जाएगी हिदायत

MP Chunav: मतगणना से पहले अलर्ट मोड पर निर्वाचन आयोग, बैठक कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश

होईकोर्ट के निर्देश पर एक्शन
पुलिस ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एक्शन शुरू किया है. यानी इस बार सख्ती ज्यादा बरती जाएगी. आमतौर पर पुलिस लोगों को एक दो मर्तवा समझा कर छोड़ देती है. अब इस के चॉन्स कम है की बिना फाइन के किसी को छोड़ा जाए. पुलिस 50 दिन के अभियान के दौरान हर 15 दिन में हुई कार्रवाईियों का ब्यौरा मुख्यालय को भेजेगी.

Trending news