IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इस बार टीम ने अपना पूरा स्क्वाड बदला है.
Trending Photos
Kolkata Knight Riders Squad: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा है, केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है, इसके अलावा टीम ने 9 और खिलाड़ियों को खरीदा है, इन 10 खिलाड़ियों में 6 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि टीम ने अपने पुराने मेंटार गौतम गंभीर को भी फिर से जोड़ा है. ऐसे में इस बार टीम का पूरा स्क्वाड बदला हुआ नजर आ रहा है,
KKR ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
KKR का पूरा स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान) रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, गस अटकिंसन, चेतन सकारिया, रमनदीप सिंह, वैभव अरोरा, वरूण चक्रवर्थी, श्रीकर भरत, शेर्फन रदरफोर्द, अंक्रिश रघुवंशी, मनीष पांडे, साकिब हुसैन, जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और सुयश शर्मा
KKR की मजबूती
कोलकाता नाइट राइडर्स में इस बार शानदार बैटिंग ऑर्डर दिख रहा है. जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर के रूप में शानदार ओपनिंग जोड़ी दिख रही है, जबकि मनीष पांडे, रहमनुल्लाह गुरबाज, नीतीश राणा, कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के मिडिल ऑर्डर से लेकर फिनिंशर तक के रोल में दिख रहे हैं. ऐसे में इस बार टीम बैटिंग में मजबूत नजर आ रही है.
KKR की कमजोरी
केकेआर में कुछ कमजोरियां भी दिख रही हैं, स्टार्क पर ज्यादा खर्च करने की वजह से कोई शानदार विकेटकीपर टीम के साथ नहीं दिख रहा है, जबकि विदेशी पेसर में अब सिर्फ स्टार्क दिख रहे हैं, सपोर्टिंग में कोई मजबूत गेंदबाज नजर नहीं आता. इसी तरह इंडियन बॉलिंग लाइन-अप कम अनुभव वाला है. हालांकि स्पिनर्स टीम को मजबूती देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः IPL News: आईपीएल 2024 में ऐसी है CSK की टीम, जानिए MSD की टीम की स्ट्रेंथ-वीकनेस