Mitchell Starc: आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनके लिए गुजरात और कोलकात के बीच जमकर बोली चली, लेकिन आखिर में बाजी केकेआर ने मारी है. स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन इस लिस्ट में कई और धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल हैं.
IPL के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) -KKR-24.75 करोड़
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-SRH-20.50 करोड़
- सैम करन (इंग्लैंड)-PBKS-18.5 करोड़
- कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)-MI-17.5 करोड़
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)-CSK-16.25 करोड़
- क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका) -RR-16.25 करोड़
- निकोलस पूरन (वेस्ट इंडीज)-LSG-16 करोड़
- युवराज सिंह (इंडिया)-DC-16 करोड़
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-KKR-15.5 करोड़
- ईशान किशन (भारत)-MI-15.25 करोड़
- काइल जैमिसन (न्यूजीलैंड)-RCB-15 करोड़
स्टार्क और कमिंस रहे सबसे महंगे
इस बार के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. कंगारू गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपए पाकर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि उनके साथी विश्वकप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस भी 20.50 करोड़ रुपए पाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.