Gold Silver Price: दशहरे के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम गिरे; जानें कितनी हुई कीमत
Advertisement

Gold Silver Price: दशहरे के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम गिरे; जानें कितनी हुई कीमत

MP Gold Price Today: सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में काफी उतार चढ़ाव के बीच दशहरे के बाद 25 अक्टूबर को सोना (Gold Price) महंगा हो गया है. वहीं, चांदी के दाम (Silver Rate) में गिरावट आई है. bankbazar.com के अनुसार जानें आपके शहर में आज का सराफा भाव क्या है?

Gold Silver Price: दशहरे के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम गिरे; जानें कितनी हुई कीमत

MP Gold Silver Price: दशहरे के बाद आज 15 अक्टूबर 2023, दिन बुधवार को सराफा बाजार में (Sarafa Bazar) लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. 10 ग्राम सोने (Gold Price) की कीमतें बढ़ गई हैं. यानी सोना महंगा हो गया है. वहीं, चांदी के भाव (Silver Rate) में कल के मुकाबले 500 रुपये की कमी आई है. bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश (Gold Silver Price) और छत्तीसगढ़ के शहरों यानी भोपाल, रायपुर, इंदौर में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट (Sone Chandi Ki Keemt) क्या है?

सोना के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड महंगा होने के बाद आज 60,300 रुपये का बिकेगा. ऐसे में यहां कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव.

7 दिन में बनना है 'महापुरुष', रोजाना खाएं 50 ग्राम ये चीज

24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 6,030 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 48,240 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,300 रुपये

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,743 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,944 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,430 रुपये

चांदी के दाम (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज तो इसके भाव में 500 रुपये का और उछाल आ गया. यानी आज बाजार में चांदी के भाव कुछ इस तरह होंगे.

- 1 ग्राम चांदी की कीमत 78 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 78,000 रुपये

ठंडी की 15 रात में अपमाएं सरसों, मेथी और लहसुन का ये उपाय

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (How To Fix Gold Silver Price)
सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब होते हैं. दिन में ट्रेडिंग की आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव माना जाता है. इसी के हिसाब से अलग-अलग शहरों के सराफा बाजार में भाव तय हो जाते हैं.  फिर उसे भाव पर फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

हल्दी के इस उपाय से दनादन भर जाएगी तिजोरी

Trending news