CM Mohan Action: सिंगरौली जिले के चितरंगी में महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले SDM पर एक्शन हुआ है, सीएम मोहन यादव ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
Trending Photos
Chitrangi SDM Video Viral: सिंगरौली जिले के चितरंगी में पदस्थ SDM को सीएम मोहन यादव ने निलंबित कर दिया है, क्योंकि बुधवार को सोशल मीडिया पर SDM की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह एक महिला से अपने जूते के लेस बंधवाते हुए नजर आ रहे थे, जिसके बाद उन पर एक्शन लेते हुए निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. सीएम मोहन ने एसडीएम को हटाते हुए बड़ी बात कही है.
नारी का सम्मान सर्वोपरि
सीएम मोहन यादव ने कहा 'सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है. इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.'
22 जनवरी का था मामला
दरअसल, 22 जनवरी को चितरंगी में राज्य मंत्री राधा सिंह के मौजूदगी में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था. जब कार्यक्रम खत्म हुआ और एसडीएम जाने लगे तो उनकी महिला से जूते के लेस बंधवाने की फोटो वायरल हुई थी. बताया जा रहा है कि जूते पहनाने वाली महिला कर्मचारी एसडीएम की विभागीय लिपिक थी. तस्वीर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन से लेकर राज्य प्रशासन तक यह पूरा मामला पहुंचा, जिसके बाद एसडीएम पर एक्शन लिया गया है.
SDM ने महिला को बताया माता तुल्य
वहीं इस मामले में जब SDM से बात की गई तो उन्होंने जूते के लेस बांधने वाली महिला को माता तुल्य बताया था. उनका कहना था कि पूजा के समय जूते पैर से उतारे थे, बाद में जूते पहन भी लिए थे. लेकिन लेंस बाधने के लिए झुक नहीं पा रहे थे, जिस पर महिला ने उनकी मदद की थी. लेकिन अब इस मामले में सीएम मोहन यादव ने तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इससे पहले बांधवगढ़ SDM द्वारा ओवरटेक करने पर युवक की पिटाई के मामले में भी SDM को निलंबित किया गया था.
एक्शन में हैं सीएम
फिलहाल मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ब्यूरोक्रेसी को लेकर एक्शन में नजर आ रहे हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की कार्रवाई की गई हो. इससे पहले सीएम ने शाजापुर कलेक्टर को भी हटाया था, जबकि गुना जिले के कलेक्टर को भी हटाया था. वहीं बांधवगढ़ एसडीएम के बाद अब चितरंगी एसडीएम भी हटाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Betul News: काम नहीं तो वेतन नहीं, बैतूल कलेक्टर के एक्शन से प्रशासन में क्यों मचा हड़कंप