छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: BJP-कांग्रेस ने तय किए मेयर प्रत्याशी, जानिए किसके सामने कौन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2618990

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: BJP-कांग्रेस ने तय किए मेयर प्रत्याशी, जानिए किसके सामने कौन

Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, रायपुर बिलासपुर समेत 10 नगर निगम में कौन किसके सामने हैं. 

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

Chhattisgarh Civic Elections: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सियासी घमासान शुरू हो गया है, राजधानी रायपुर समेत 10 नगर निगमों के लिए बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है. 10 नगर निगमों में बीजेपी ने इस बार पांच महिला उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने 4 महिला उम्मीदवारों को मौका दिया है, खास बात यह है कि रायपुर नगर निगम में मेयर का पद इस बार महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित था, ऐसे में रायपुर में इस बार महिला महापौर की कमान संभालेगी. छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से कौन-कौन आमने-सामने हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं. 




नगर निगम बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
रायपुर मीनल चौबे दीप्ती दुबे
दुर्ग अलका बाघमार प्रेमलता पोषण साहू
राजनांदगांव मधुसूदन यादव निखिल द्विवेदी
बिलासपुर पूजा बिधानी प्रमोद नायक
अंबिकापुर मजूषा भगत अजय तिर्की
चिरमिरी रामनरेश राय बिनय जायसवाल
जगदलपुर संजय पांडे मलकीत सिंह गेदू
रायगढ़ जीववर्धन सिंह चौहान जानकी काटजू
धमतरी जगदीश रामू मेहरा विजय गोलछा
कोरबा संंजू देवी राजपूत उषा तिवारी

रायपुर में महिला प्रत्याशी आमने-सामने 

राजधानी रायपुर के नगर निगम में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है, पिछले चुनाव में यहां मेयर चुनाव में कांग्रेस के एजाज ढेबर ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार बीजेपी की तरफ से मीनल चौबे और कांग्रेस की तरफ से दीप्ति दुबे आमने सामने हैं, ऐसे में यह तय है कि इस बार शहर की कमान महिला महापौर के हाथ में होगी. बीजेपी की मीनल चौबे वर्तमान में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हैं, जबकि वह तीन बार बीजेपी के टिकट पर पार्षद चुनी जा चुकी हैं, उन्हें सीनियर नेताओं की रायशुमारी के बाद ही टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस की दीप्ती दुबे भी शहर में जाना-पहचना नाम है, वह पूर्व महापौर और सभापति रह चुके प्रमोद दुबे की पत्नी हैं, दीप्ती दुबे 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में एक्टिव हैं. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इन नामों पर लगी मुहर

जगदलपुर में भी मुकाबला कड़ा 

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव के गृहनगर जगदलपुर में भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है, बीजेपी ने यहां संजय पांडे को उतारा है. वह नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हैं, जबकि 2004 से लगातार पार्षद बन रहे हैं, उन्हें किरण सिंहदेव का करीबी माना जाता है, वहीं कांग्रेस ने यहां मलकीत सिंह गेदू को मौका दिया है, जो कांग्रेस के प्रदेश के अध्यक्ष दीपक बैज के करीबी माने जाते हैं, गेदू कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे महेंद्र कर्मा के करीबी रहे हैं. 

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का प्रचार होगा तेज 

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से ज्यादातर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है, ऐसे में प्रचार तेज होगा. बताया जा रहा है कि आज और कल में सभी नामांकन पूरे होंगे. निकाय चुनाव में बीजेपी की तरफ से भी सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव प्रचार की भूमिका में होंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल मोर्चा संभालेंगे.  

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में हनुमान चालीसा बजाने पर मिली धमकी, इशहाक खान बोला- मंदिर से फेंक दूंगा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news