Umaria Hindi News: मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां आए दिन बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. अब यहां एक और बाघ का शव बरामद हुआ है.
Trending Photos
Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या लगातार घटती नजर आ रही है. यहां आज फिर एक बाघ का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. और बाघ की मौत के कारणों की जांच की जा रही है. बाघ का शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. मृत बाघ की उम्र 2 से तीन साल के बीच बताई जा रही है.
पतौर कोर परिक्षेत्र की घटना
पतौर कोर परिक्षेत्र के चपटा बीट में बाघ का शव बरामद किया गया है. बाघों की लगातार हो रही मौतों से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी चिंतित है. शव की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कई दिन पुराना बताया जा रहा शव
बाघ का शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पार्क के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बाघ की मौत के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आपसी लड़ाई के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी 1 बाघ की मौत आपसी संघर्ष के कारण हो गई थी. पनपथा कोर एरिया में एक बाघ का शव मिला था. प्रबंधन के अधिकारियों ने दावा किया था कि बाघ की मौत आपसी लड़ाई में हुई है.
यह भी पढ़ें: Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, आपसी लड़ाई बताई जा रही वजह!
2024 में अब तक करीब 6 बाघों की मौत
बांधवगढ़ में बाघों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में अब तक करीब 6 बाघों की मौत हो चुकी है. पिछले महीने पार्क के मानपुर वन रेंज के बीट पटेहरा में बाघ की मौत हो गई थी. यहां बाघ का क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसके बाद पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया था. प्रबंधन ने दावा किया था कि बाघ की मौत दूसरे बाघ के साथ क्षेत्रीय लड़ाई में लगे घावों के कारण हुई. आपको बता दें कि बाघ की मौत के बाद प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी कर घटना की जानकारी दी थी.
रिपोर्ट- अरुण त्रिपाठी