UGC NET December Exam 2022-23:यूजीसी नेट के कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर! इस दिन के बाद नहीं भर पाएंगे एप्लिकेशन फॉर्म
Advertisement

UGC NET December Exam 2022-23:यूजीसी नेट के कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर! इस दिन के बाद नहीं भर पाएंगे एप्लिकेशन फॉर्म

UGC NET Exam Applications Registration: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदनों का रजिस्ट्रेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से शुरू हो गया है. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2023 है.

UGC NET December Exam 2022-23 Date

UGC NET December Exam 2022-23 Date: अगर आप यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022-23 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी और जरूरी खबर है. यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022-23 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (UGC NET Exam 2022-23 Application Last Date) 17 जनवरी 2023 शाम 5 बजे तक है. जो छात्र सत्र 2022-23 के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है. जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की अधिकतम आयु 31 वर्ष है. UGC NET की ऑनलाइन परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए और इन संस्थानों में JRF (शोध कार्य) के लिए पात्रता निर्धारित करती है.

पंजीकरण शुल्क
सामान्य और अनारक्षित वर्ग के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 1100 रुपये होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के छात्रों को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर वर्ग के छात्रों को 275 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

परीक्षा कब होगी
यूजीसी नेट दिसंबर 2022-23 सत्र की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक होनी है. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं और जेआरएफ में उत्तीर्ण छात्र विश्वविद्यालय और कॉलेजों में नामांकन लेने के बाद शोध कार्य करते हैं.

 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. उसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2022-23 एप्लिकेशन लिंक खोलें और उस पर अपना पंजीकरण कराएं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन में अपनी पूरी जानकारी भरें और फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट करें और डाउनलोड कर लें. इसके बाद प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Trending news