मध्य प्रदेश के शिवपुरी का नाम बदला, सूची में टीकमगढ़ का एक और गांव; गजट नोटिफिकेशन जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1513842

मध्य प्रदेश के शिवपुरी का नाम बदला, सूची में टीकमगढ़ का एक और गांव; गजट नोटिफिकेशन जारी

Tikamgarh Shivpuri Acharra Village Name Change: मध्य प्रदेश में नाम बदलने के सिलसिले में दो और जगहों के नाम बदले गए हैं. इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन (राजपत्री सूचना) जारी कर दी गई है. ये दोना जगहें टीकमगढ़ जिले में हैं.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी का नाम बदला, सूची में टीकमगढ़ का एक और गांव; गजट नोटिफिकेशन जारी

Madhya Pradesh Two Village Name Change: भोपाल। मध्य प्रदेश में शहरों, गांवों, रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का सिससिला जारी है. अब सरकार ने दो और जगहों के नाम बदल दिए हैं. ये दोनों ही गांव टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में स्थित हैं. इनके नए नाम और नाम बदलाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन ( राजपत्री सूचना) जारी कर दी गई है. जिसके बाद से ये आधिकारिक रूप से अपने नए नाम से जाने जाएंगे.

कहां का नाम बदला गया
जिन दो गांवों के नाम बदले गए है. उनमें टीकमगढ़ जिले का गांव शिवपुरी (Shivpuri) और अचर्रा गांव (Acharra) शामिल हैं. अब शिवपुरी गांव का नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम (Kundeshwar) किया गया है. इसके साथ ही अचर्रा गांव का नाम बदलकर आचार्य धाम (Acharya Dham) किया गया है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के रेलयात्री निराश! इस रूट से एक साथ कम हो गईं 20 ट्रेन; मुसीबत बढ़ी

पढ़ें गजट नोटिफिकेशन

पहली सूचना शिवपुरी के नाम बदलने की
'भारत सरकार, गृह मंत्रालय के पत्र क्र. 11-9-2021 एम एंड जो, दिनांक 05 नवम्बर, 2021 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन, एतद्द्वारा टीकमगढ़ जिले के ग्राम "शिवपुरी" का नाम परिवर्तित कर "कुण्डेश्वर धाम" करता है'

पहली सूचना अचर्रा के नाम बदलने की
भारत सरकार, गृह मंत्रालय के पत्र क्र. 11-25-2021 एम एण्ड जी, दिनांक 12 मई, 2022 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन, एतद्द्वारा, टीकमगढ़ जिले के ग्राम " अचर्रा" का नाम परिवर्तित कर "आचार्य धाम " करता है.

Mental Stress Treatment: सर्दियों में इस कारण बढ़ने लगाता है तनाव! ये 5 तरीके दूर करेंगे डिप्रेशन

नाम बदलने से क्या होगा
इन जगहों के नाम बदलने को लेकर ग्रामीण पहले से मांग कर रहे थे. अब नाम बदलने से संभावना जताई जा रही है कि इन जगहों पर लोगों का रुझान बढ़ेगा और ये अपनी मुख्य पहचान के लिए जाने जाएंगे.

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश में ठंड का कहर! कोहरे के खौफ से इन जिलों में स्कूल बंद; जानें मौसम का पूर्वानुमान

पहले भी बदले गए हैं नाम
मध्य प्रदेश में ये पहली बार नहीं हो रहा है की किसी स्थान का नाम बदला गया हो. इससे पहले भी कुछ जगहों के नाम बदले गए थे. इसमें से भोपाल का रेलवे स्टेशन हबीबगंज जिसका नाम रानी कमलापति किया गया था और होशंगाबाद, जिसका नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया था. इसके अलावा कई जगहों के नाम बदले गए हैं.

Video: लड़के के डर से किंग कोबरा का बीपी हाई! वीडियो देखकर फूली लोगों की सांसें

Trending news