एमपी की अलीराजपुर पुलिस ने बड़े पैमाने पर हो रहे गांजे की खेती का खुलासा किया है. तस्कर किसानों को ज्यादा मुनाफा का लालच देकर उनसे गांजे की खेती करवाते हैं.
Trending Photos
कमल सोलंकी/अलीराजपुर: एमपी में सीएम शिवराज के निर्देश के बाद नशामुक्ति अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती के खुलास हो रहे हैं. खास बात ये कि तस्कर सीधे-साधे किसानों को ज्यादा पैसे का लालच देकर बरगला रहे हैं. इसके चलते अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में किसान फंस रहे है.
दरअसल अलीराजपुर में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने यहां गांजे की खेती के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोंडवा थाना क्षेत्र के छोटी हथवी इलाके में स्थित तड़वी फलिया में गांजे की खेती की सूचना मिली थी. सूचना मिली तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
दीपावली से पहले अफीम किसानों को बड़ा तोहफा, नारकोटिक्स विभाग ने जारी किया लाइसेंस
गांजे के 1103 पौधे जब्त
पुलिस को सूचना मिली की कई किसान यहां गांजे की खेती कर रहे हैं. पुलिस ने अपनी टीम के साथ खेतों की सर्चिंग शुरू की तो करीब 1103 गांजे के पौधे जब्त किए. पुलिस ने इस मामले में जोगार सिंह, फत्तू, भांगड़ा नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो फरार है. गिरफ्तार हुए आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
कपास की आड़ में गांजा
गौरतलब है कि गांजे की खेती पहाड़ी इलाकों में की जाती है, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जाए. लेकिन अलीराजपुर पुलिस से पहाड़ी क्षेत्र में चलते हुए कुल 1103 गांजे के पौधे को जब्त किया है. सभी आरोपी कपास की खेती के बीच गांजे का पौधा लगाकर खेती कर रहे थे. वहीं एक महीने के अंदर इसकी कटाई भी होने वाली थी. पुलिस ने माना कि इसमें बड़े तस्कर का हाथ हो सकता है. इसलिए आरोपियों को रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
इसलिए जाल में फंस रहे हैं किसान
वहीं बे-मौसम बारिश और बढ़ती मंहगाई के कारण किसानों की आमदनी पर इसका काफी असर पड़ रहा है. मुनाफे में लगातार कमी आ रही है. इसी का फायदा ये तस्कर उठा रहे है. अलीराजपुर में हुए इस खुलासे के बाद पुलिस अब कई औऱ जगहों पर गांजे की खेती का पता लगा रही है.