MP में आज होगा कैबिनेट विस्तार, ये विधायक लेंगे मंत्री पथ की शपथ, तैयारियां शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2026681

MP में आज होगा कैबिनेट विस्तार, ये विधायक लेंगे मंत्री पथ की शपथ, तैयारियां शुरू

MP Politics: मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 25 दिसंबर को होगा. इसके लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे होगा. शपथ लेने वाले विधायकों का नाम फाइनल कर लिए गए हैं. करीब 18-20 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 

MP में आज होगा कैबिनेट विस्तार, ये विधायक लेंगे मंत्री पथ की शपथ, तैयारियां शुरू

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 25 दिसंबर को होगा. इसके लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे होगा. शपथ लेने वाले विधायकों का नाम फाइनल कर लिए गए हैं. करीब 18-20 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सीएम मोहन यादव ने देर शाम कहा, "कल दोपहर 3:30 बजे मध्य प्रदेश कैबिनेट का विस्तार होगा. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे."

मुख्यमंत्री दो दिनों से दिल्ली में रहकर भाजपा के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिले. मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को सुबह राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री ने दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. इससे पहले सीएम लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की. 

मंत्रिमंडल के संभावित नाम
पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कैलाश विजयवर्गीय,  प्रहलाद पटेल,  राकेश सिंह,  गोपाल भार्गव,  तुलसी सिलावट,  प्रद्युम्न तोमर,  गायत्री पवार,  संजय पाठक,  हेमंत खंडेलवाल,  इंदर सिंह परमार,  विष्णु खत्री,  कृष्णा गौर,  निर्मला भूरिया,  रीति पाठक,  नागर सिंह चौहान,  शैलेंद्र जैन और  नारायण सिंह कुशवाह मंत्रि पद की शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा कुछ नए चेहरों पर भी विचार किया गया है.

संतुलित होगा मंत्रिमंडल
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शाम को कहा कि इस बार का मंत्रिमंडल अच्छा होगा, लेकिन कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि अभी मेरे पास आधिकारिक जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि प्रदेश के विकास के लिए यह रूटीन मुलाकात और दौरा है. एमपी में इस बार जो मंत्रिमंडल बनेगा उसमें संतुलन नजर आएगा.

कल इंदौर जाएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल इंदौर में भी जाएंगे. इंदौर में वह संभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगे. और पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस के मौक़े पर कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. इन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी वर्चुअली जुड़ने की संभावनायें जताई जा रही है.

Trending news