1971 युद्ध की याद दिला तालिबान ने पाकिस्तान को धमकाया, बोला- अंजाम याद रखना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1512548

1971 युद्ध की याद दिला तालिबान ने पाकिस्तान को धमकाया, बोला- अंजाम याद रखना

  साल 2023 की शुरुआत ऐसी होगी किसी ने सोचा नहीं होगा. जी हां, तालिबान ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच अब दोस्ताना संबंध नहीं है. अब दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई है.

1971 युद्ध की याद दिला तालिबान ने पाकिस्तान को धमकाया, बोला- अंजाम याद रखना

नई दिल्ली:  साल 2023 की शुरुआत ऐसी होगी किसी ने सोचा नहीं होगा. जी हां, तालिबान ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच अब दोस्ताना संबंध नहीं है. अब दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान के आंतकी हमले तेज हो गए है.  इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने अफगान तालिबान को धमकी देते हुए कहा कि- अगर उसने हमले नहीं रोके तो हम अफगानिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे. इसका जवाब तालिबान ने भारत की वीरगाथा की फोटो डालकर दिया है. 

अफगान तालिबान का जवाब 
पाक गृहमंत्री के जवाब में अफगान तालिबान के सदस्य अहमद यासिर ने बेहद तख्त लहजे में पाक को न सिर्फ जवाब दिया बल्कि उसका मजाक भी उड़ाया है. यासिर ने 1971 में भारत के हाथों पाकिस्तानी सेना की हार और सरेंडर की फोटोग्राफ शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए कहा कि- इस तरह का अंजाम याद रखना. 

ये ट्वीट हो रहा वायरल 
नाराज तालिबान ने ट्वीट कर 1971 युद्ध की वह सबसे चर्चित फोटो शेयर की है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी/जवान भारत के आगे भिगी बिल्ली की तरह आत्मसमर्पण के कागज पर साइन करते हुए नजर आ रहे है. फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ''पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री... हम पर सैन्य हमले की बात न सोचें, नहीं तो भारत के साथ सैन्य समझौते जैसी शर्मनाक स्थिति दोबारा पैदा हो जाएगी''

अब ऐतिहासिक तस्वीर की कहानी
1971 की इस मशहूर तस्वीर का इतिहास बेहद दिलचस्प है. 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने भारत के जवानों के आगे घुटने टेक दिए. इस ऐतिहासिक तस्वीर में भारतीय सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा और पाकिस्तानी फौज के पूर्व कमान के कमांडर जनरल नियाजी नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के दो टुकडे़ कर दिए और इस तरह बांग्लादेश देश बना जो इससे पहले पूर्वी पाकिस्तान था

Trending news