Shivraj Cabinet Meeting: आज शिवराज कैबिनेट में होगे 4 बड़े फैसले, अनुपूरक बजट में हो सकती हैं ये बातें
Advertisement

Shivraj Cabinet Meeting: आज शिवराज कैबिनेट में होगे 4 बड़े फैसले, अनुपूरक बजट में हो सकती हैं ये बातें

Shivraj Cabinet Meeting Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News)  में मानसून सत्र (Mansoon Satra) से पहले आज सीएम शिवराज (shivraj singh chouhan) की कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है. इसमें 4 बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही संभव है कि आज की बैठक में अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) के प्रस्ताव को भी पास करा लिया जाए.

Shivraj Cabinet Meeting: आज शिवराज कैबिनेट में होगे 4 बड़े फैसले, अनुपूरक बजट में हो सकती हैं ये बातें

Shivraj Cabinet Meeting News: भोपाल| मध्य प्रदेश (MP News) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) आज अपनी कैबिनेट की बैठक लेगें. इसमें चुनाव (MP Chunav 2023) से पहले कई अहम फैसले हो सकते हैं. बैठक का आयोजन सीएम हाउस में होगा. इससे पहले सीएम टीफिन पार्टी (Tiffin Party) कर मानसून सत्र (Mansoon Satra) पर मंत्रियों से चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है इस बैठक में कैबिनेट 4 बड़े फैसलों पर मुहर लगा सकती है. इसके साथ ही सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) के प्रस्ताव को भी पास किया जा सकता है.

कैबिनेट में पास होंगे ये 4 फैसले
- वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट में हो सकता है 10 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रस्ताव
- मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक किया जा सकता है अनुमोदन
- मध्य प्रदेश निवेश संवर्धन संशोधन विधेयक का किया जा सकता है अनुमोदन
- बिजली खरीदी एग्रीमेंट के तहत स्थापित बिजली परियोजनाओं के संबंध में भी हो सकता है निर्णय

अनुपूरक बजट को मिल सकती है मंजूरी
चुनाव से पहले पड़ रहे मानसून सत्र में सरकार इस वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करने जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है की ये बजट करीब 10 हजार करोड़ का होगा. जिसमें सरकार चुनाव कर के अपने खर्चे की व्यवस्था करेगी. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है. पूरी संभावना है कि इसमें सरकार कुछ घोषणाएं भी कर जिससे उसे 2023 के चुनाव में लाभ मिल सके.

सीएम करेंगे टिफिन पार्टी
कैबिनेट की बैठक से पहले आज सीएम शिवराज सिंह चौहान टिफन पार्टी करेंगे. इसमें वो विधानसभा के मानसून सत्र पर चर्चा और कैबिनेट की बैठक करेंगे. सभी मंत्री अपना- अपना टिफिन लेकर आएंगे और सभी साथ में रात्रि भोज करेंगे. बता दें केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टियां शुरू की थी. अब तक कई सांसद और विधायक इस तरह के आयोजन कर चुके हैं.

Sharabi Aur Saand: शराबी को सांड से हो गया प्यार! सड़क पर करने लगा ऐसा रोमांस; आंख मूंद लोगों ने फेरा सिर

Trending news