Shivraj Cabinet Meeting: आज मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इसमें कुल 9 प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, जिससे आम जनता के जीवन में बड़ा बजलाव आएगा.
Trending Photos
Shivraj Cabinet Meeting: हर मंगलवार को होने वाली शिवराज कैबिनेट की मीटिंग आज फिर होने वाली है. अभी तक हुई बैठकों में कई बड़े फैसले लिए गए. ये साल प्रदेश के लिए चुनावी साल है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज भी सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है. आज की बैठक में 9 प्रस्ताव रखे जाने की चर्चा है. अगर इनपर कैबिनेट की मुहर लगती है तो काफी लोगों को फायदा होगा.
इन 9 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- लोकायुक्त संगठन के कुल 475 अस्थाई पदों को जारी रखने का प्रस्ताव
- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर, रीवा के लिए चौकीदार के स्वीकृत अस्थाई पदों को जारी रखने का प्रस्ताव
- नवगठित जिला निवाड़ी के लिए जिला शिक्षा केंद्र के दफ्तर में पदों को मंजूरी का प्रस्ताव
- शहरी क्षेत्रों की सरकारी जमीन राजस्व कोर्ट की कंप्यूटरीकरण परियोजना लागू किए जाने का प्रस्ताव
- देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मारक और प्रतिमा स्थापित करने के लिए फ्री में जमीन देने का प्रस्ताव
- ऊर्जा विभाग में आउट सोर्स के जरिए काम करने वाले लाइनमैन के लिए जोखिम भत्ता मंजूरी देने
- एक जिला एक उत्पाद के प्रशिक्षण की योजना का प्रस्ताव
- अल्पकालीन फसल राशि चुकाने के लिए 30 अप्रैल 2023 करने का प्रस्ताव
- ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के तहत नए अस्पताल के लिए 972 पदों को मंजूरी देने का प्रस्ताव
Healthy Life Tips: ये 8 गलतियां बर्बाद कर देंगीं लाइफ! डाइट और योगा सब बेअसर
11 अप्रैल की बैठक में हुए थे ये फैसले
आज से पहले 11 अप्रैल को हुई शिवराज कैबिनट की बैठक में 4 बड़े फैसले लिए गए थे. इससे आम लोगों की जीवन पर बड़ा असर पड़ने वाला है. इनमें मिलेट्स मिशन को मंजूरी के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने, 2 महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना (महिदपुर में क्षिप्रा नदी पर सिंचाई परियोजना और टिकटोली डिस्ट्रीब्यूटरी परियोजना) को मंजूरी, सबसे बड़े निवेश में बड़ी रियायत देने का फैसला लिया गया था.
Saap Ka Video: बांस के डंडे सा खड़ा हो गया King Cobra, फिर हुआ ऐसा कि आंखें मींजने लगे लोग