Shardiya Navratri Fourth day: आज होगी मां कुष्मांडा की पूजा, जानें मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1372309

Shardiya Navratri Fourth day: आज होगी मां कुष्मांडा की पूजा, जानें मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

Shardiya Navratri Fourth day maa kushmanda Worship: शारदीय नवरात्रि में 9 अलग-अलग दिनों में माता के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. आज नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी. यहां हम माता के पूजन से जुड़े मुहूर्त, विधि और मंत्र बता रहे हैं.

Shardiya Navratri Fourth day: आज होगी मां कुष्मांडा की पूजा, जानें मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

Shardiya Navratri Fourth day maa kushmanda Worship: आज यानी 29 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है. आज का दिन मां कुष्मांडा के साधना आराधना का दिन है. मां कुष्मांडा को ब्रह्मांड की देवी माना जाता है, सौरमण्डल की अधिष्ठात्री देवी मां कुष्मांडा ही हैं. इस लिए हम आपको बता रहे हैं नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा से जुड़े मुहूर्त, विधि और मंत्र बता रहे हैं.

मां कूष्मांडा का पसंदीदा रंग
नवरात्रि के चौथे दिन हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि मां कूष्मांडा को हरा रंग अतिप्रिय है. इस कारण भक्तों के इस रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना चाहिए.

मां कूष्मांडा का अतिप्रिय भोग
मालपुआ मां मां कूष्मांडा को पसंद हैं. इस कारण नवरात्र के चौथे दिन माता रानी को इसका भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि मालपुआ भोग को लगाने से मां कूष्मांडा प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखती हैं, जिससे उनका घर परिवार खुश रहता है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में करें बजरंगबली की पूजा, मां दुर्गा से मिलेगा दोगुना फल, जानिए विधी

आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त-  सुबह 4:37 से 05:25 तक
अभिजित मुहूर्त- 11:47 सुबह से 12:35 दोपहर तक
विजय मुहूर्त- 02:11 दोपहर से 02:58 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:58 से 06:22 बजे तक
अमृत काल- 08:39 देर शाम से रात 10:13 तक
निशिता मुहूर्त- रात 11:47 से 30 सितंबर की 12:36 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- 30 सितंबर की सुबह 05:13 से 06:13 तक

ये भी पढ़ें: चुटकी भर नमक बदल देगा किस्मत, इन 5 टोटकों से हो जाएंगे मालामाल

पूजा विधि
स्नान के बाद मां कूष्मांडा का ध्यान कर उनको धूप, गंध, अक्षत्, लाल पुष्प, सफेद कुम्हड़ा, फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान अर्पित करें. इसके बाद मां कूष्मांडा को हलवे और दही का भोग लगाएं. आप फिर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकते हैं. मां का अधिक से अधिक ध्यान करें. पूजा के अंत में मां की आरती करें.

Trending news