फिर जागा सज्जन सिंह वर्मा का जिन्ना प्रेम, कहा-उन्होंने देश तोड़ा नहीं, भला किया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1204885

फिर जागा सज्जन सिंह वर्मा का जिन्ना प्रेम, कहा-उन्होंने देश तोड़ा नहीं, भला किया

आगर मालवा में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जिन्ना को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिन्ना ने देश तोड़ा नहीं उन्होंने तो भला किया.

फिर जागा सज्जन सिंह वर्मा का जिन्ना प्रेम, कहा-उन्होंने देश तोड़ा नहीं, भला किया

आगर-मालवा: पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का आगर मालवा में विवादित बयान आया है. उन्होंने कहा कि जिन्ना ने देश तोड़ा नहीं उन्होंने तो भला किया. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पढ़े लिखे लोगों के दिमाग में यही है कि देश तोड़ दिया. अरे उन्होंने तो तुमको खड़े होने की जगह दी. उन्होंने कहा कि यदि सारे के सारे मुसलमान यहां होते तो तुम पता नहीं कहा होते.

मोदीजी भागवतजी को घड़े होने की जगह नहीं मिलती
सज्जन सिंह वर्मा ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी हिंदू मुसलमान खिला रही है, जो हमने विकास किया वह बीजेपी बेच रही है. कांग्रेस नेता यहां नहीं रुके बल्कि मोहन भागवत के अखंड भारत बनाने के बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा यदि पाकिस्तान इंडोनेशिया, बंगलादेश के मुसलमान अखंड भारत मे आ गए तो मोदीजी भागवतजी आपको खड़े रहने की जगह नहीं मिलेगी.

बता दें सज्जन सिंह वर्मा आगर मालवा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बयान दिया. इससे पहले भी सज्जन सिंह वर्मा का जिन्ना प्रेम रह रह कर सामने आता रहा है.

मंदसौर में जिन्ना को कहा था साहेब
शुक्रवार को सज्जन सिंह वर्मा महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने मंदसौर पहुंचे थे. उन्होंने जिन्ना को न सिर्फ आजादी दिलाने वाला बताया, बल्कि उन्हें जिन्ना साहब करके भी संबोधित किया. इसके अलावा पूर्व मंत्री ने कहा- आजादी हमारे पुरखों ने दिलाई. महात्मा गांधी, नेहरूजी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाषचंद्र, आजाद और जिन्ना साहब और यह पट्‌ठा आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.

LIVE TV

Trending news