Ujjain: बच्‍चों के साथ सुसाइड के ल‍िए रेलवे ट्रैक पर आया प‍िता, मालगाड़ी से कटकर चारों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1306735

Ujjain: बच्‍चों के साथ सुसाइड के ल‍िए रेलवे ट्रैक पर आया प‍िता, मालगाड़ी से कटकर चारों की मौत

Ujjain news:  एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने मालगाड़ी के सामने आकर रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली.  पिता सहित तीन नाबालिग बच्चियों को पीएम के लिए जीआरपी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है क‍ि प‍िता ने अपने तीन बच्‍चों के साथ खुदकुशी करने का न‍िर्णय क्‍यों ल‍िया था.   

रेलवे ट्रैक पर चार की मौत.

राहुल सिंह राठौड़/उज्‍जैन: मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन से द‍िल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले से 14 किलोमीटर करीब दूर ग्राम नई खेड़ी स्‍थ‍ित रेलवे स्टेशन के पास एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने कूदकर सुबह खुदकुशी कर ली.

सभी मृतकों की हो गई पहचान 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी थाना प्रभारी सहित टीम ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया और पीएम के लिए पिता सहित तीनों नाबालिग बच्चियों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी और उनकी मौजूदगी में जिला चिकित्सालय पहुंचाया. 

मौके पर म‍िले चप्‍पल और नमकीन के पैकेट  
मौके पर चप्पल, नमकीन के पैकेट, सुसाइड नोट व पास ही में रोड पर बाइक मिली है जिससे वे आये थे. सामान से ऐसा लगता है क‍ि वह काफी देर तक रेलवे ट्रैक के पास रहे. वहां नमकीन के खाली पैकेट थे जो ऐसा लगता है क‍ि प‍िता ने बच्‍चों को ख‍िलाए होंगे. 

मालगाड़ी से कटने से मौत 
प्रत्यक्षदर्शी हिन्दू सिंह ने घटना के बारे में बताया क‍ि मालगाड़ी के सामने ये हादसा हुआ. कुछ देर मालगाड़ी रोकी गई और पुलिस को सूचना दी गई. 

थाना प्रभारी ने बताई ये बात  
वहीं भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रवि पिता तोलाराम पांचाल उम्र 35 वर्ष, अनादिका उम्र 12 वर्ष, आराध्या उम्र 7 वर्ष, अनुष्का 4 वर्ष है. जीआरपी पुलिस शवों का पीएम करवाएगी. सभी की निवासी ग्राम गोयला बुजुर्ग थाना भैरवगढ़ क्षेत्र के रूप में पहचान हुई है. 

सुसाइड नोट में ल‍िखा है मौत का कारण 

थाना प्रभारी जीआरपी का कहना है क‍ि सुसाइड नोट मिला है लेकिन अभी इन्वेस्टिगेशन के बाद ही कुछ कह पाएंगे. प्रथमिक तौर पर सबको पीएम के लिए पहुंचाया है. पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर रहे हैं. जो बाइक मिली है, उसका भी पता किया जा रहा है. 

Phonepe कस्‍टमर केयर का नंबर समझ वकील ने लगाया फोन, खाते से उड़ गए 2 लाख रुपये

 

Trending news