Rail News: वंदे भारत चलने से शताब्दी एक्सप्रेस में हुआ बदलाव, बढ़ाए गए स्टॉपेज; देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1648910

Rail News: वंदे भारत चलने से शताब्दी एक्सप्रेस में हुआ बदलाव, बढ़ाए गए स्टॉपेज; देखें लिस्ट

Rail News: भोपाल से दिल्ली बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस (Bhopal Delhi Shatabdi Express) के स्टॉपेजों में बदलाव किया गया है. इस संबंध में रेलवे (Indian Railways) ने आदेश जारी किए हैं.

Rail News: वंदे भारत चलने से शताब्दी एक्सप्रेस में हुआ बदलाव, बढ़ाए गए स्टॉपेज; देखें लिस्ट

Rail News: देश की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलने के बाद अब लंबे समय से शताब्दी एक्सप्रेस (Bhopal Delhi Shatabdi Express) के स्टॉपेज को लेकर हो रही मांग को रेलवे (Indian Railways) ने पूरा कर दिया है. इस संबंध में भोपाल रेलवे की ओर से आदेश और टाइम टेबल (Time Table) जारी कर दिया गया है. अब भोपाल दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का MP में एक और स्टॉपेज हो जाएगा.

कहां दिया गया स्टॉपेज
भोपाल से दिल्ली के बीच में चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का एक और नया स्टॉपेज बीना होगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. यानी कि बीना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस आज से रुकने लगेगी. इसका यहां 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजनी आवेदन के आड़े आया नेटवर्क! जंगल पहुंची महिलाएं, पेड़ पर चढ़े सरपंच-सचिव

क्या है टाइम टेबल?
गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर 12.40 बजे पहुंचकर, 12.42 बजे रवाना होगी 2 मिनट बीना स्टेशन पर रुकेगी ट्रैन. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर 17.00 बजे पहुंचकर, 17.02 बजे रवाना होगी.

अभी कहां-कहां रुकती थी शताब्दी
अभी ये ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से छूटने के बाद 8 स्थानों पर रुकती थी और अंतिम यानी 9वें स्टेशन पर नई दिल्ली होती थी. लेकिन, अब इसमें एक और स्टेशन बढ़ गया है. यानी अब ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल, बीना, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर जंक्सन, आगरा, मथुरा के बाद नई दिल्ली में रुकेगी.

MP Teachers Training: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण, PM मोदी लेगें ऑनलाइन क्लास

भोपाल दिल्ली वंदे भारत का रूट क्या है?
रानी कमलापति और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस झांसी, ग्लालियर, आगरा के बाद सीधे निजामुद्दीन में रुकती है. ऐसे में शताब्दी का बढ़ाया गया स्टॉपेज लोगों के काफी काम आएगा जो कम समय में दिल्ली तक का सफर कराएगा.

King Cobra In House: कोरबा की बस्ती में घुसा कोबरा, फन फैलाए घर पर किया कब्जा

Trending news