MP में पुलिस असुरक्षित! सायरन बजाने से रोका तो ASI को किडनैप कर पीटा, आरोपी फरार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1525131

MP में पुलिस असुरक्षित! सायरन बजाने से रोका तो ASI को किडनैप कर पीटा, आरोपी फरार

एमपी में अब पुलिस (MP POLICE) भी सुरक्षित नहीं है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के एसआई रामलाल अहिरवार (ASI Ramlal Ahirwar) का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. मारपीट इसलिए हुई क्योंकि एएसआई ने सायरन बजाने से रोकने को कहा था.

MP में पुलिस असुरक्षित! सायरन बजाने से रोका तो ASI को किडनैप कर पीटा, आरोपी फरार

अतुल अग्रवाला/सागर: एमपी में अब पुलिस (MP POLICE) भी सुरक्षित नहीं है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के एसआई रामलाल अहिरवार (ASI Ramlal Ahirwar) का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. मारपीट इसलिए हुई क्योंकि एएसआई ने सायरन बजाने से रोकने को कहा था. पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकीय काम में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक गौरझामर थाने में पदस्थ एएसआई गौरझामर बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान चार पहिया वाहन लिए चंद्रहास उर्फ हल्लू दांगी बार-बार पुलिस का सायरन वाला हार्न बजा रहा था. जब एएसआई अहिरवार ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह विवाद करने लगे. 

अवैध संबंध के चलते हुआ रिटायर्ड कर्मचारी का मर्डर! पुलिस का खुलासा- घर पर मिलने आती थी एक महिला...

 

अपहरण कर पीटा गया
जब विवाद बढ़ा तो इस बीच वे एएसआई अहिरवार को अपने साथ वाहन में उठा ले गए. अहिरवार के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे. जो तत्काल आरोपी के वाहन का पीछा करने लगे. आरोपी एएसआई अहिरवार को बरकोटी गांव ले गया, जहां उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्हें छोड़कर भाग गया. इसके बाद पीछे से आ रहे पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस बल ने वापस आकर मामला दर्ज कराया.

अब आरोपी की कर रहे तलाश
एएसआई अहिरवार की शिकायत पर आरोपी हल्लू उर्फ चंद्रहास के खिलाफ धारा 353, 186, 332, 365 व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. गौरझामर थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है. कुशवाहा का कहना है कि आरोपी शराब का आदी है. वह मूलत: बरकोटी गांव का निवासी है. उसके परिवार के सदस्यों की बसें चलती हैं. वह मकरोनिया में रहता है. गौरझामर व बरकोटी आना-जाना है. उसकी तलाश कर रहे हैं.

Trending news