अचानक तय हुआ PM मोदी का MP दौरा, मध्य प्रदेश को मिलेगी बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1858248

अचानक तय हुआ PM मोदी का MP दौरा, मध्य प्रदेश को मिलेगी बड़ी सौगात

PM Modi Bina Visit: मध्य प्रदेश को देश के विकास के लिए एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इसके लिए एक बार पीएम मोदी का प्रदेश के लिए दौरा तय हुआ है. वो 14 सितंबर को बीना पहुंचने वाले हैं.

अचानक तय हुआ PM मोदी का MP दौरा, मध्य प्रदेश को मिलेगी बड़ी सौगात

PM Modi MP Visit: भोपाल/सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इसके लिए आधिकारिक कार्यक्रम तय किया गया है. हालांकि, इसकी सूचना अचानक आई है. इस दौरे में वो मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री सागर जिले के बीना में बने पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे. इससे बड़ी संख्या में देश और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

एक महीने में सागर का दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने के अंदर ये सागर जिले का दूसरा दौरा है. इससे पहले वो 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तूमा पहुंचे थे. इसमें दौरे में उन्होंने संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी थी. अब प्रधानमंत्री एक बार फिर 14 सितंबर को सागर पहुंच रहे हैं इस दौरे में वो बीना में बने पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य के लिए भूमि-पूजन करेंगे.

लाइफ होगी सेट..! रात में पछताने से अच्छा सुबह से करें ये 10 काम

6 महीने में 6वां दौरा
पहला दौरा, 1 अप्रैल: रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
दूसरा दौरा, 25 अप्रैल: रीवा में पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए
तीसरा दौरा, 27 जून: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत रवाना
चौथा दौरा 1 जुलाई, शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 की लॉन्चिंग
पांचवां दौरा, 12 अगस्त: सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी गई
छठवां दौरा 14 सितंबर: सागर जिले के बीना पहुंच रहे हैं. इसमें वो पेट्रो केमिकल परिसर निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे

बीना दौरे से प्रदेश को क्या लाभ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीना दौरा प्रदेश के लिए सौगात लेकर आने वाला है. इस दौरे में बीना के पेट्रो केमिकल परिसर में निवेश कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे. इससे करीब तीन लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. इसमें ज्यादातर युवा जाहिर है मध्य प्रदेश के हो सकते हैं.

Gadha Aur Aadmi: भरी सड़क में बंदे ने गधे से किया ऐसा..! मुंह मोड़ लिए लोग, पाकिस्तानी शख्स का हद पार वीडियो

Trending news