PM Kisan: कभी भी आ सकती है किसानों के खाते में 12वीं किस्त, उससे पहले करें ये काम...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1349457

PM Kisan: कभी भी आ सकती है किसानों के खाते में 12वीं किस्त, उससे पहले करें ये काम...

अगर आप किसान हैं, और आप भी 12वीं किस्त (PM Kisan Yojana 12th Installment) का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. पीएम किसान (PM Kisan) की 12वीं  किस्त इस महीने कभी भी आ सकती है. 

PM Kisan: कभी भी आ सकती है किसानों के खाते में 12वीं किस्त, उससे पहले करें ये काम...

नई दिल्ली: अगर आप किसान हैं, और आप भी 12वीं किस्त (PM Kisan Yojana 12th Installment) का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. पीएम किसान (PM Kisan) की 12वीं  किस्त इस महीने कभी भी आ सकती है. लेकिन बड़ी खबर ये है कि इस बार सरकार ने पूरा मन बना लिया है कि जिस किसान की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई तो 12वीं या अगस्त-नवबंर की किस्त खाते में नहीं आएगी.

गौरतलब है कि PM किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर पहले ई-केवाईसी की लास्ट डेट 31 अगस्त 2022 थी. अब तारीख की बाध्यता खत्म हो गई है. पोर्टल के जरिए अब कहा जा रहा है कि eKYC पीएम किसान के रजिस्टर्ड लोगों के लिए अनिवार्य है. OTP बेस्ड eKYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है. वहां से आप मिनटों में केवाईसी पूरी कर सकते है..

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, सदन में सबसे ज्यादा हंगामेदार होने के आसार

बता दें कि अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से बहुत आसानी से यह काम कर सकते हैं. आपको बस इन 3 स्टेप्स का फॉलो करना हैं...

1:  सबसे पहले आप pmkisan.gov.in पर जाइये.  अब यहां किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा, इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा.  इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च करें.

2: अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा. इसे दिए गए बॉक्स में टाइप करें.

3: इसके बाद यहां आधार आथंटिकेशन के लिए बटन पर क्लिक करने करना होगा. इसे क्लिक करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा. इसे भरें और सबमिट करें.

ऐसे भेजे जाते है पैसे...
अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजा गया था. 
केंद्र सरकार ने अब तक पीएम किसान योजना के तहत 11 किस्तें जारी की हैं और आखिरी किस्त 31 मई 2022 को वितरित की गई थी.

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Trending news