World Cup 2023: विश्वकप 2023 में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. बता दें कि इस मैच में टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ये बड़ा रिकॅार्ड अपने नाम कर सकते हैं.
टीम इंडिया कैप्टन रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. बता दें रोहित शर्मा ने अभी तक 551 छक्का लगाया है.
सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॅार्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने अभी तक कुल 553 छक्का लगाया है जो रोहित शर्मा से 2 छक्के ज्यादा हैं.
अगर रोहित शर्मा विश्वकप के पहले मुकाबले में तीन छक्के लगा देते हैं तो सर्वाधिक छक्के लगाने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हो जाएंगे.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं. बता दें कि उन्होंने कुल 476 छक्का लगाया है.
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम यहां चौथे स्थान पर हैं. इन्होंने 398 छक्का लगाया है.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल भी इस लिस्ट में हैं. बता दें कि उन्होंने 383 छक्का लगाया है.
वनडे विश्वकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर 2023 से होगा. पहला मुकाबला इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई में होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़