South Indian Highest paid Actress 2022: इस समय साउथ इंडियन मूवीस की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है और इसी के चलते इस फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में बिजनेस के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ रही हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस कितनी फीस लेती हैं.
Anushka Shetty: अनुष्का शेट्टी को बाहुबली में राजकुमारी देवसेना की भूमिका के लिए व्यापक प्रशंसा मिली थी और यही कारण है कि वह वर्तमान में साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का एक फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
Rashmika Mandanna:एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है.उन्होंने बहुत ही कम समय में कई हिट फिल्में दी हैं,कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
Pooja Hegde: साउथ की मशहूर और हॉट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने कई हिट फिल्मों में काम किया है.जिसमें डीजे: दुव्वादा जगन्नाधम शामिल हैं.वो 3 करोड़ में एक फिल्म साइन करती हैं.
Kajal Aggarwal: साउथ की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने 'सिंघम' जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म में एक्ट कर पूरे देश में धूम मचा दी थी.बता दें कि काजल एक फिल्म के लिए करीब 3 से 4 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
Nayanthara: नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है. बता दें कि नयनतारा एक फिल्म के लिए 2.5 से 3 करोड़ रुपये लेती हैं.
Samantha Ruth Prabhu:सामंथा रुथ प्रभु तेलुगु और तमिल सिनेमा की लीडिंग एक्ट्रेस हैं.उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ 'द फैमिली मैन' में भी काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपए लेती हैं.
Sai Pallavi: साई पल्लवी को मिडिल क्लास अब्बाय (2017), मारी 2 (2018), लव स्टोरी (2021) और श्याम सिंघा रॉय (2021) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वह हर एक मूवी के लिए लगभग 1 से 2 करोड़ चार्ज करती हैं.
Keerthy Suresh: कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं.कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति सुरेश एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
Tamannah: सुपरस्टार तमन्ना ने बंगाल टाइगर (2015) और ऊपिरी (2016) जैसी कई कमर्सिअली सक्सेसफुल फिल्म्स में अभिनय किया है. वह एक फिल्म के लिए 1.5-2 करोड़ रुपये लेती हैं.
Rashi Khanna: राशि खन्ना बंगाल टाइगर (2015),सुप्रीम (2016),जय लव कुश (2017), थोली प्रेमा (2018), इमाइका नोडिगल (2018), वेंकी मामा (2019), प्रति रोजू पांडगे (2019) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि राशि खन्ना एक फिल्म के लिए करीब 60 लाख रुपये लेती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़