भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर पहुंचकर दर्शन किए और मां नर्मदा की आरती की. इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने देश में सुख शांति समृद्धि और कल्याण के लिए नर्मदाष्टक के साथ पूजा अर्चना की. देखिए PHOTOS
राहुल गांधी इस दौरान 21 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार से नर्मदा अभिषेक कराया गया. राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ मां नर्मदा को चुनरी भी ओढाई.
इसके पश्चात ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करने पहुंचे. नर्मदा नदी के घाट पर 7 पंडितों ने पूजा करवाई और 21 पंडित उनके सहयोगी बने.
मुख्य पुजारी जयप्रकाश पुरोहित ने बताया कि राहुल गांधी के स्टाफ ने पहले ही उन्हें बता दिया था कि राहुल भी कोई धार्मिक पूजा करने नहीं आ रहे हैं.
राहुल गांधी की पूजा का मुख्य उद्देश्य देश में शांति खुशहाली और समृद्धि है. इस निमित्त इन पंडितों ने यह पूजा करवाई
नर्मदा पूजन के बाद प्रियंका गांधी के साथ राहुल और रॉबर्ट वाड्रा ने नर्मदा नदी में चुनरी भेंट की.
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के बाद वह भारत जोड़ो यात्रा के विश्राम स्थल मोरटक्का के लिए रवाना हो गए.
इस अवसर पर पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आज नर्मदा के साथ ही ज्योतिर्लिंग भगवान के दर्शन किए हैं.
इसके साथ ना केवल उनके कष्ट दूर होंगे बल्कि विश्वकल्याण की भी उन्होंने यहां पर कामना की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़