Advertisement
photoDetails1mpcg

Chunavi Chatbox: MP में 'कांग्रेस की सरकार' वाली पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़, कहा- स्लीप मोड से बाहर आओ

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अलग-अलग पार्टियां अपना-अपना दावा कर रही हैं. इस बीच MP कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिस पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई.  कांग्रेस ने एमपी में सरकार बनाने का दावा किया है, जिस पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए. Chunavi Chatbox में पढ़िए यूजर्स ने क्या-क्या कहा- 

1/11

मध्य प्रदेश कांग्रेस की पोस्ट पर लोगों ने मजेदार जवाब दिए. कई यूजर्स पार्टी का माखौल बनाते भी नजर आए. 

2/11

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा- जैसे सूरज का उगना तय है, वैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. 

3/11

इस पर एक यूजर ने लिखा- नहीं बनेगी उस दिन बादल छा जाएगा और बरसात होने लगेगी. इंद्रदेव जल वृष्टि से सनातन समर्थक पार्टी भाजपा का स्वागत करेंगे.

4/11

एक कमेंट आया- सूरज जी तो 2018 में भी कांग्रेस के पक्ष में ही थे पर रात को मुख्यमंत्री निवास में जैकलीन संग डिनर ने सूरज डूबो दिया.  #Ujjain "मध्य प्रदेश" #MadhyaPradesh

5/11

इसी पोस्ट पर एक और कमेंट आया- प्लीज, पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करो. स्लीप मोड से बाहर आओ और फील्ड पर काम करो. ट्विटर से पहले भी बन गई थी न? 

6/11

एक यूजर ने लिखा- जैसे सूरज का डूबना तय होता है वैसे ही कोंग्रेस का डूबना भी तय है.

7/11

अन्य कमेंट आया- हर 5 साल में प्रदेश में बदलाव जरूरी है विकास के लिए. 

8/11

एक यूजर ने लिखा-  ग्रहण लग जायेगा. 

9/11

एक कमेंट आया-  जैसे सूरज अस्त होता है वैसे कांग्रेस भी हो चुकी है.

10/11

अन्य यूजर ने लिखा- ये बात तो तय है. 

11/11

इस पोस्ट पर एक और कमेंट आया- सरकार बनाना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है ईमानदारी से सरकार चलाना...