Gandhi Jayanti 2024: हर साल 02 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई जाती है. गांधी जी देश की आजादी दिलाने के साथ ही कुछ ऐसे अनमोल विचार दिएं जो हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस बा 2 अक्टूबर को जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे संदेश के बारे में जो आप अपनों को भेज सकते हैं.
क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है.
प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है,
"ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है"
आप तब तक यह नहीं समझ पाते कि आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है, जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते"
स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना"
उफनते तूफ़ान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा"
काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है"
अहिंसा कायरता की आड़ नहीं है, अहिंसा वीर व्यक्ति का सर्वोच्च गुण है, अहिंसा का मार्ग हिंसा के मार्ग की तुलना में कहीं ज्यादा साहस की अपेक्षा रखता है"
ट्रेन्डिंग फोटोज़