12 गायों की मौत और टोस्ट फैक्ट्री सील, आखिर कैसे चली गई मवेशियों की जान?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2366527

12 गायों की मौत और टोस्ट फैक्ट्री सील, आखिर कैसे चली गई मवेशियों की जान?

Madhya Pradesh News: सीहोर में एक टोस्ट फैक्ट्री की लापरवाही से 12 गायों की मौत हो गई. फैक्ट्री पर खुले में गंदे कचरे को फेंकने और एक्सपायरी डेट के सामान की बिक्री को लेकर केस दर्ज किया. फैक्ट्री सील कर दी गई है.  

12 गायों की मौत और टोस्ट फैक्ट्री सील, आखिर कैसे चली गई मवेशियों की जान?

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां टोस्ट बनाने वाली फैक्ट्री की लापरवाही से 12 गायों की मौत हो गई. फैक्ट्री ने बाहर खुले में गंदे कचरे को फेंका, जिसको खाने के बाद गाय बीमार पड़ गईं. कुछ गाय अब भी बीमार हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य फैक्ट्री गए और वहां की स्थिति को देखकर सीहोर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज की.

इसके बाद प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लिया. प्रशासन के साथ खाद्य विभाग की टीम भी औद्योगिक फैक्ट्री में पहुंची. वहां पर मामले की जांच पड़ताल की. जांच में उन्होंने एक्सपायरी डेट का समान रखा पाया, जिसका इस्तेमाल टोस्ट बनाने में किया जा रहा था.फैक्ट्री को सील कर दिया. थाना प्रभारी गिरीश दुबे की जानकारी के मुताबिक, केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर सिंधिया का अब तक का सबसे बड़ा हमला, अपने गिरेबान में झांके...जानें भड़कते क्या-क्या बोले?

खुले में फेंका खराब कचरा
टोस्ट फैक्ट्री ने गंदे कचरे को बाहर खुले में बिना नष्ट करे फेंक दिया था, जिसके बाद गायों ने उसे खा लिया. इससे 12 गायों की पहले तबीयत खराब हुई और उसके बाद उनकी पीड़ादायक मौत हो गई. कुछ अन्य गाय भी बीमार हैं. फैक्ट्री में एक्सपायरी डेट के टोस्ट पर नई डेट लगाकर बेचा भी जा रहा था. इस जघन्य अपराध पर फैक्ट्री के मालिक धीरज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी खुद वाली गिरीश दुबे ने बताया कि इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के टीचर्स ने ये क्या कर दिया? इस शक के चलते उतरवा दिए छात्रों के कपड़े,भड़के पैरेंट्स

'सड़कों पर गाय तो सरपंचों पर कार्रवाई'
एक दिन पहले ही राज्यमंत्री मंत्री गौतम टेटवाल ने गायों को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि अगर पंचायतों की सड़कों पर गाय नजर आईं तो सरपंचों सहित पंचायत के जिम्मेदारों को जेल भेज देंगे. कहा था अगर गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आए तो सरपंच और अन्य जिम्मेदारों को 151 के तहत जेल भेज देंगे. राज्य मंत्री गौतम टेटवाल के जिले में ही गोवंश सड़कों पर नजर आती हैं. आए दिन गोवंश की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो रही है. मंत्री का बयानों बीते दिनों का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Trending news