नरसिंहपुर जिले में भी बनेगा बीजेपी का जिला बोर्ड, भाजपा का इतनी सीटों पर कब्जा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1258548

नरसिंहपुर जिले में भी बनेगा बीजेपी का जिला बोर्ड, भाजपा का इतनी सीटों पर कब्जा

narsinghpur Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में नरसिंहपुर में जिला पंचायत की कुल 15 वार्डों में 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया है. 

नरसिंहपुर जिले में भी बनेगा बीजेपी का जिला बोर्ड, भाजपा का इतनी सीटों पर कब्जा

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में नरसिंहपुर में जिला पंचायत की कुल 15 वार्डों में 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया है. वहीं 2 सीट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में गई हैं, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है और एक सीट का रिजल्ट आना बाकी है. कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. 

LIVE: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट

15 वार्डों में जीत कर आने वाले प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है

1 आशा राजेश झारिया अनुसूचित जाति महिला, बीजेपी
2 अनारक्षित कांग्रेस
3 लक्ष्मी रूप सिंह ठाकुर अनुसूचित जनजाति महिला बीजेपी
4 लक्ष्मी वीरेंद्र पटेल अन्य पिछड़ा वर्ग महिला बीजेपी
5 नवाब ठाकुर अनुसूचित जाति मुक्त बीजेपी
6 ज्योति नीलेश काकोड़िया अनुसूचित जनजाति बीजेपी
7 अनीता राजेंद्र सिंह ठाकुर अनारक्षित महिला बीजेपी
8 सीताराम नामदेव अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, बीजेपी
9 धनंजय पटेल अनारक्षित मुक्त बीजेपी
10 रिजल्ट आना शेष
11 देवेंद्र गगोलियां अनारक्षित मुक्त बीजेपी
12 रिचा विश्वनाथ स्थापक अनारक्षित महिला बीजेपी
13 निर्दलीय
14 डॉ योगेश गौरव अनारक्षित मुक्त बीजेपी
15 कुमारी मोना कौरव अनारक्षित महिला कांग्रेस

Trending news