MP News: दतिया को बड़ी सौगात, जानिए 30 करोड़ के मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की खासियत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1713869

MP News: दतिया को बड़ी सौगात, जानिए 30 करोड़ के मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की खासियत

Motor Driving Training & Research Institute in Datia: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में 30 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया.

MP News

मनोज गोस्वामी/दतिया:आज मध्य प्रदेश (MP News) सरकार (Government of Madhya Pradesh) के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि-विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया को  बड़ी सौगात दी है. बता दें कि केंद्र सरकार के माध्यम से पुलिसकर्मियों को वाहन चलाने का प्रशिक्षण मिलेगा. समारोह के दौरान उन्होंने दतिया जिले के बडौनी गोविंदपुर तिराहे में 30 करोड़ रुपये की लागत से खोले जाने वाले मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया.

30 करोड़ रुपये लागत
बता दें कि इस मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च संस्थान का निर्माण मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास द्वारा 30 करोड़ रुपये की लागत में किया जाएगा. इस केन्द्र में किए जाने वाले कार्यों में इंस्टीट्यूट ब्लॉक, हॉस्टल ब्लॉक एवं ड्राइविंग ट्रैक शामिल हैं.

MP Chunav 2023: सिवनी में कांग्रेस-BJP की राह नहीं आसान! GGP बिगाड़ सकती है खेल, समझें जिलों की सभी सीटों का समीकरण

रहेंगी ये सुविधाएं
मोटर ड्राइविंग टेनिंग रिचर्स संभवतः प्रदेश का दूसरा इंस्टीट्यूट होगा. इस इंस्टीट्यूट के माध्यम से पुलिस जवानों एवं पुलिस अधिकारियों आदि को चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग दी जाएगी. इस इंस्टीट्यूट का कुल ब्लॉक क्षेत्रफल 2,900 वर्ग मीटर है. इसके भूतल पर एन्ट्रेंस लॉबी, पांच क्लास रूम (25 सीटर) इस ब्लॉक में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर/प्रिंसिपल रूम, पर्सनल असिस्टेंट रूम, बेटिंग लॉबी, एडमिन ऑफिस, 40 लोगों के लिए कॉन्फ्रेंस रूम, ड्रेसिंग रूम, पेंट्री और स्टोर रूम का निर्माण किया गया है.

इसके साथ ही संस्थान के प्रथम तल पर स्टाफ रूम, सिमुलेटर रूम, शौचालय, पुस्तकालय, पुस्तकालय कक्ष, मल्टी पर्सन रूम, पैंट्री, स्टोर रूम, पुरुष शौचालय कक्ष एवं दो महिला शौचालय का निर्माण प्रस्तावित है. छात्रावास प्रखंड की क्षमता जहां 128 है, वहीं इसका कुल क्षेत्रफल 2856.15 वर्ग मीटर रखा गया है. संस्थान में ड्राइविंग ट्रैक के तहत चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए ड्राइविंग ट्रैक बनाया जाएगा. जिसमें ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए 8 शेप, एच शेप, रिवर्स पार्किंग टेस्ट, एंगुलर पार्किंग, लंब पार्किंग शेप का ड्राइविंग ट्रैक बनाया जाएगा.

Trending news