Mouth Ulcers Problems: मुंह के छालों से हैं परेशान तो किचन में ही मौजूद है इनका इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1254388

Mouth Ulcers Problems: मुंह के छालों से हैं परेशान तो किचन में ही मौजूद है इनका इलाज

Mouth Ulcers Problems: मुंह के छालों के दर्द के कारण हमारी हालत बहुत खराब हो जाती है. हालांकि आपके किचन में ही बहुत सी ऐसी चीजें मौजूद हैं जो मुंह के छालों को ठीक करने में फायदेमंद हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mouth Ulcers Problems: बरसात के मौसम में मुंह के छालों की समस्या बहुत आम है. हालांकि मुंह के छाले आमतौर पर खतरनाक नहीं होते, लेकिन ये बहुत दर्दनाक होते हैं. अगर मुंह में छाले होते हैं तो हम ठीक से खाना भी नहीं खा पाते हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो मुंह के छालों को दूर करने में बेहद कारगर हैं. 

नमक
अपनी प्रॉपर्टीज के कारण नमक छाले के कारण होने वाली सूजन और दर्द को कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है. बता दें कि छालों से राहत पाने के लिए आप एक कप गर्म पानी में 1 चम्मच नमक मिला सकते हैं. 

शहद
मुंह के छालों को ठीक करने के लिए शहद बहुत कारगर है क्‍योंकि ये एंटी-बैक्टीरियल होता है. बता दें कि शहद मुंह के छालों को मॉइस्चराइज करने के लिए बहुत लाभकारी होता है. छालों को ठीक करने के लिए आपको एक चुटकी हल्दी में शहद मिलाना होगा. फिर इस पेस्‍ट को छालों पर लगाना होगा. बता दें क‍ि इस उपाय को दिन में तीन से चार बार करने से मुंह के छाले बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं. 

पान
ऐसा माना जाता है कि पान के पत्ते मुंह के छालों को दूर करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय हैं. बता दें कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कत्था के साथ पान का सेवन करना बेस्‍ट माना जाता है. ये उपाय बहुत ही कारगर है और कुछ ही दिनों में आपके छाले दूर हो जाएंगे. 

नारियल का तेल
नारियल का तेल स्किन हेल्‍थ को ठीक रखने, बालों को प्रोटेक्‍ट करने के लिए बहुत अच्छा होता है. साथ ही ये तेल मुंह के छालों की समस्या को ठीक करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बता दें कि अल्सर से राहत पाने के लिए आप दिन में 3-4 बार नारियल के तेल को छालों पर लगाएं. 

आंवला
अपनी एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज के कारण आंवला मुंह के छालों को ठीक करने में बहुत मदद करता है. बता दें कि मुंह के छालों को ठीक करने के लिए आपको आंवला को लिक्विड फॉर्म में लगाना होगा. इस समस्या के लिए भी आंवले का रस फायदेमंद होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news