MPPSC Recruitment: राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2307156

MPPSC Recruitment: राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. 140 पदों के लिए ये परीक्षा 30 जून 2024 को आयोजित होगी. जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड. 

MPPSC Recruitment: राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

MP State Forest Service Main Exam 2023: मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 140 पदों के लिए होने वाली मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

MP राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023
140 पदों के लिए 30 जून को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा. इन 140 पदों में से 12 पद सहायक वन संरक्षक और 126 पद वन क्षेत्रपाल के शामिल हैं. राज्य वन सेवा की प्री परीक्षा पिछले साल आयोजित की गई थी, जिसमें 2961 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. 

एडमिट कार्ड जारी 
अब 30 जून को होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आयोग की ओर से ए़डमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश पक्ष डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in विजिट करना होगा. 

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर नोटिफिकेशन दिखेगा.
नोटिफिकेशन सेक्शन पर Admit card – State Forest Service Main Exam 2023 नजर आएगा.
इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ एंटर करें. 
इसके बाद  वेरिफिकेशन कोड को फिल करें.
आपका एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा. 
अब इसे डाउनलोड करें.
इसके बाद प्रिंट आउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें- Kabir Ke Dohe: पढ़िए संत कबीर के 8 दोहे, जो जीवन में सही राह अपनाने में करेंगे मदद

दो पालियों में होगी परीक्षा
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा. परीक्षा दो पालिायों में आयोजित होगी. मेंस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का  साक्षात्कार होगा. इसके लिए  चयनित उम्मीदवारों को 2 जुलाई को आयोग के कार्यालय में पहुंचना होगा. 

ये भी पढ़ें- MP Sports Awards 2024: मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ध्यान दें! खेल पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

Trending news