MPPSC Recruitment: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 4098 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसको लेकर तैयारी कर युवाओं में उत्साह का माहौल है. आइए जानते किन-किन पदों पर निकली है भर्ती और क्या है पूरी प्रकिया?
Trending Photos
MPPSC Recruitment For 4098 Posts: साल 2022 जाते - जाते मध्य प्रदेश राज्य के लिए खुशियां दे कर जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य में 4098 पदों पर भर्तियों के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) (MPPSC) ने बंपर भर्तियां निकाली (Recruitment has been done) है. जिसको लेकर प्रतियोगी छात्रों नें काफी ज्यादा खुशी का माहौल है. इन भर्तियों में सबसे ज्यादा पद उच्च शिक्षा विभाग के है. लेकिन सवाल ये भी उठता है कि राज्य प्रशासनिक सेवा-2019 की चयन प्रक्रिया अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसे में जहां छात्रों में एक तरफ उत्साह है, वहीं दूसरी तरफ मलाल भी है.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
राज्य सेवा में इनको मिलेगा आरक्षण
जारी हुए विज्ञापन के मुताबिक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को होगी. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए कुल 427 पद भरे जाएंगे. बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक के हैं. इसके अलावा इनमें डिप्टी कलेक्टर के 27 और डीएसपी के 22 पद शामिल है. इस भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग के छात्रों को 27% आरक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Astrology Upay: नए साल पर झमाझम होगी पैसों की बारिश! सिर्फ कर लें केसर का ये आसान उपाय