Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर देखा जा रहा है, तापमान में लगातार गिरावट होने की वजह से रात और सुबह अच्छी ठंड पड़ रही है.
Trending Photos
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर तो दिख रहा है, लेकिन फिलहाल तेज ठंड का दौर नहीं है. हालांकि सुबह और रात के तापमान में गिरावट हो रही है. दिवाली के मौके पर प्रदेश में ठंड ज्यादा नहीं पड़ती है, लेकिन दिवाली के बाद से ठंड का दौर शुरू हो जाता है. फिलहाल दिन का तापमान सामान्य दिख रहा है. अभी सुबह और रात के वक्त ठंड का एहसास रहता है, लेकिन दोपहर में अच्छी धूप खिली रहती है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में अच्छी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.
दिवाली तक मौसम शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बाद में ठंड का असर दिखना शुरू हो जाएगा. क्योंकि फिलहाल ओडिशा और छत्तीसगढ़ के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसकी दिशा दक्षिण की तरफ झुकी हुई है, ऐसे में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिवाली पर बरसेगी मेष, मिथुन सहित इन 5 राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा
आज साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली के दिन मध्य प्रदेश का मौसम ज्यादातर जिलों में साफ ही रहेगा. हालांकि रात के वक्त ठंड का असर होगा. बीते कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा है. जिससे गर्मी का एहसास अब खत्म हो चुका है, वहीं उत्तर भारतीय राज्यों में भी अब तापमान में गिरावट हो रही है. ऐसे में बर्फबारी की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद
मध्य प्रदेश में इस बार मानसून अच्छा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद की जा रही है. पिछले साल भी प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहा था. जबकि इस बार भी झमाझम बारिश होने की वजह से ठंड अच्छी होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः Gold Price: दिवाली पर सोने-चांदी के दामों में आया बदलाव, ये रहा आज का ताजा भाव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!