MP Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के युवाओं के लिए एक और खुशखबरी है. बता दें कि प्रदेश में आने वाले 15 जून से सीखो कमाओ योजना के फॅार्म भरे जाएंगे. इसके जरिए युवाओं को कई क्षेत्रों में कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी.
Trending Photos
MP Seekho Kamao Yojana Form: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार युवाओं को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) युवाओं को अपने पाले में लेने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. बता दें कि आने वाले 15 जून से सीखो कमाओ योजना ( Seekho Kamao Yojana Application Form) के लिए फॅार्म भरा जाएगा. इस फॅार्म को भरने की क्या योग्यता होगी, क्या प्रोसेस होगा जानते हैं.
दिया जाएगा प्रशिक्षण
सीखो कमाओ योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान किया जाएगा . इसके जरिए इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल,चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, शिक्षा और प्रशिक्षण सहित 42 क्षेत्र की उद्योग कंपनियों के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें कि फॅार्म भरने वाले युवाओं की ट्रेनिंग 15 जुलाई से शुरु होगी.
मिलेगा स्टाईपेंड
इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के निवासियों को ही मिल पाएगा. बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को अलग- अलग स्टाईपेंड दिया जाएगा. इसके एमपी के मूल निवासी जिसकी उम्र 18 से 29 वर्ष साल है और वह 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण हो उसे 8 हजार रूपये, आईटीआई पास युवा को 8 हजार 500 रूपये, डिप्लोमा किए हुए छात्र को 9 हजार रूपये और ग्रेजुएशन और उससे ऊपर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को 10 हजार रूपये हर महीने स्टाईपेंड दिया जाएगा. बता दें कि इस स्टाईपेंड की 75 प्रतिशत राशि ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा जिस विभाग में वह ट्रेनिंग ले रहा उसके माध्यम से 25 प्रतिशत राशि ट्रेनिंग करने वाले युवाओं के बैंक खाते में जाएगी.
ऐसे करें आवेदन