MP Nikay Chunav Result 2022 : 'शहर सरकार' की तस्वीर साफ, सबसे सटीक नतीजे सिर्फ ZEEMPCG.COM पर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1260871

MP Nikay Chunav Result 2022 : 'शहर सरकार' की तस्वीर साफ, सबसे सटीक नतीजे सिर्फ ZEEMPCG.COM पर

मध्यप्रदेश में निकाय सरकारों की तस्वीर साफ हो गई है. 11 नगर निगमों में से 7 के नतीजे आ गए हैं. 1-1 सीट कांग्रेस और आम आदमी के खाते में गई, जबकि 5 पर भाजपा ने जीत दर्ज की. बाकी की 2 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.

MP Nikay Chunav Result 2022 : 'शहर सरकार' की तस्वीर साफ, सबसे सटीक नतीजे सिर्फ ZEEMPCG.COM पर

MP Nikay Chunav Result 2022 : मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो रहा है. प्रदेश में पहले चरण के लिए हुए 11 निगर निगमों, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषदों में EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब साफ तौर पर सामने आने लगी है. मध्यप्रदेश में निकाय सरकारों की तस्वीर साफ हो गई है. 11 नगर निगमों में से 7 के नतीजे आ गए हैं. 1-1 सीट कांग्रेस और आम आदमी के खाते में गई, जबकि 5 पर भाजपा ने जीत दर्ज की. बाकी की 2 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.

यहां मिलेंगे सभी 11 नगर निगमों, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के रिजल्ट

मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के सभी शहरों के नतीजें यहां देखिए..

यहां देखिये भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के सबसे तेज नतीजे

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर  चार ऐसे सबसे बड़े शहर हैं, जहां आज पूरे प्रदेश की नजर बनी है.  इनके परिणाम से शहरों के नए महापौर तो मिलेंगे ही. इससे ये भी तय हो जाएगा कि प्रदेश के चारो महानगरों में किसका राज चलेगा.

यहां देखिये खंडवा, बुरहानपुर, सिंगरौली के सबसे तेज नतीजे

खंडवा, बुरहानपुर, सिंगरौली अपने आप में प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखते हैं. सिंगरौली के परिणाम चौकाने वाले आए हैं. इस कारण अब सिंगरौली के परिणामों पर राजनीतिक पार्टियों के साथ ही आम जनता की नजर बनी रहेगी.

यहां देखिये उज्जैन, सागर, सतना, छिंदवाड़ा के सबसे तेज नतीजे

उज्जैन, सागर, सतना, छिंदवाड़ा प्रदेश के चार बड़े शहरों के बाद इन्हीं शहरों का नंबर आता है. यहां से प्रदेश की कैबिनेट में काफी बड़े चेहरे भी शामिल हैं. इसके साथ कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा के परिणाम सबसे ज्यादा मायने रखने वाले हैं. इस बार यहां कांग्रेस काबिज हो गए हैं. बीजेपी इस बार छिंदवाड़ा में जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.

यहां देखिये नगर पालिका-परिषद के सबसे तेज नजीजे

36 नगर पालिकाओं के साथ ही 86 नगर परिषद में काउंटिंग के सबसे तेज नतीजे यहां मिलेंगे.

इन 36 नगर पालिकाओं के परिणाम
राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारा सिवनी, नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाड़रवाड़ा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, सागर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, श्योपुर, पोरसा, अंबाह

इन 86 नगर परिषदों के परिणाम
खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाडी, बरेली, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महूगांव, मानपुर, राऊ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खानियाधाना, रन्नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़घाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ़, कैमोर, जीरन, आलोट, ताल, मक्सी, बड़ौद, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्या, कन्नौद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़, खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरसी, खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिंडोरिया, बल्देवगढ़, खरगापुर, निवाड़ी, तरीचकलां, ओरछा, ककरहटी, अजयगढ़, देवेंद्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर (बैतूल), खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौरोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, लहार, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन

Trending news