MP News: मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी शिवराज सरकार, जानें कब से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1766330

MP News: मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी शिवराज सरकार, जानें कब से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र

MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट (supplementary budget in mp assembly monsoon session) पेश करेगी. आगामी चुनाव से पहले यह विधानसभा का अंतिम सत्र होगा, तो जानते हैं कब से शुरू हो रहा है मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र और सरकार इस सत्र में क्या-क्या पेश करने वाली है. 

MP News: मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी शिवराज सरकार, जानें कब से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र

MP Anupurak Budget: मध्य प्रदेश विधानभा का मॉनसून सत्र (MP Assembly Monsoon Session) 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. प्रदेश में इस साल चुनाव हैं, ऐसे में यह सत्र विधानसभा का अंतिम सत्र रहेगा. इस सत्र में शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने वाली है. इस संबंध में तैयारियों को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान आज यानी बुधवार को मीटिंग करने वाले हैं.

आज रात होगी मीटिंग
मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट के संबंध में आज रात 8 बजे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा अनुपूरक बजट में महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान पर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि सरकार करीब 25 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है, जिसमें लाडली बहना योजना, किसान ब्याज माफी, विद्यार्थियों के लिए ई-स्कूटी आदि कई योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे. 

10 जुलाई से शुरू हो रहा है सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होने वाला है. ये सत्र 14 जुलाई तक चलेगा. इसकी तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं. मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट के साथ करीब 12 विधेयक भी पेश होंगे. 

ये भी पढ़ें-लाडली बहनों के पास आज आखिरी मौका, चूक गईं तो नहीं मिलेंगे 5000 रुपए!

इस साल नहीं होगा शीतकालीन सत्र
साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनालव होने के कारण इस साल मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं होगा. ऐसे में वित्त विभाग ने सभी विभागों से साल भर की जरूरतों का आकलन मांगते हुए बजट तैयार किया है. वहीं, अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने के कारण वर्ष 2024-25 के आम बजट के स्थान पर लेखानुदान प्रस्तुत होगा.  बता दें कि बजट सत्र पेश के बाद शीतकालीन सत्र में सरकार द्वितीय और बजट सत्र में तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करती है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में न हो सर्दी-जुखाम, तुरंत आजमाएं ये टिप्स

जोरदार हंगामे के आसार
इस सत्र में भी सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं. बजट सत्र की बात करें तो उस सत्र में जीतू पटवारी का निलंबन किया गया था. इसके बाद कांग्रेस ने लामबंद होकर विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी, लेकिन उसको नहीं माना गया. ऐसे में सदन में जमकर हंगामा हुआ और विधानसभा अनिश्चकाल के लिए स्थगित हो गई थी. 

 

Trending news