MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया है, जिसकी वजह से कई वनकर्मी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि लोग लगातार जंगल के पेड़ों को काट रहे हैं.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जंगल से अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया है, जिसकी वजह से 5 वनकर्मी घायल हो गए हैं, बता दें कि खंडवा के गुड़ी खेड़ा और सरमेश्वर के जंगल में पहुंची टीम पर हमला किया गया है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अन्य मामला
बीते दिन राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव में आज सुबह चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए सांसी बाहुल्य गुलखेड़ी गांव गयी थी, इसी दौरान अजमेर पुलिस और उनके साथ गए स्थानीय पुलिसकर्मियों पर गुलखेड़ी के सांसी समुदाय के शराब तस्करों ने हमला कर दिया था, पुलिस पर किए गए पथराव में 8 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. जिनका इलाज बोड़ा के सिविल अस्पताल में किया जा रहा था. वहीं अजमेर पुलिस से मिली शिकायत के बाद नरसिंहगढ़ एसडीओपी के निर्देशन में राजगढ़ का संयुक्त पुलिस बल दबिश देकर शराब माफियाओं के ठिकाने ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहा था.
बीते महीने शहडोल जिले में खनिज विभाग की टीम अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंची थी. टीम जब एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ला रही थी उसी दौरान टीम पर 20-25 लोगों ने हमला कर दिया था. अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई और जब्त ट्रैक्टर छुड़ा ले गए थे. पूरा मामला गोहपारू थाना के ग्राम बरेली का बताया जा रहा था.
इसके अलावा सागर जिले के सिंगपुर रेंज का वन अमला जंगल में गश्ती के लिये निकला था. जैसे ही कठोतिया ग्राम देवरी थाना क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक वाहन के आगे बम फेंका गया था. जिसके तेज घमाके की आवाज से पूरा एरिया दहल गया और आग की चिंगारिया और चारो तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया था. धमाके के बाद अमला सहम गया और वाहन से निकल कर आसपास तलाश की थी लेकिन अंधेरा व कोहरा का लाभ लेकर बम फेंकने वाले आरोपी भागने में सफल हो गए थे.