MP Monsoon Report : मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी कई इलाकों में सूखा, सूची में शामिल हैं इन जिलों के नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1296029

MP Monsoon Report : मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी कई इलाकों में सूखा, सूची में शामिल हैं इन जिलों के नाम

Madhya Pradesh Monsoon Report : मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. वहीं कई जिले ऐसे हैं, जहां अब तक औसत बारिश नहीं हो पाई है. सावन का महीना खत्म होने को है, लेकिन महाकौशल और विंध्य ( Mahakaushal Vindhya ) का आधा इलाका अभी अपनी हिस्से के बरसात के लिए मोहताज हैं.

MP Monsoon Report : मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी कई इलाकों में सूखा, सूची में शामिल हैं इन जिलों के नाम

प्रिया पांडे/भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून  ( Monsoon in Madhya Pradesh ) पूरी तरह से एक्टिव है, प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया का असर प्रदेश में दिख रहा है. इस कारण कई जिलों में बारिश ( Rain ) हो रही है. वहीं प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी है जहां अभी तक औसत बारिश ( Average Rain ) नहीं हो पाई है. इसमें ज्यादातर जिले विंध्य और महाकौशल ( Mahakaushal Vindhya ) के शामिल हैं.

ये रहा जिलों का मानसून रिपोर्ट ( Monsoon Report )
- प्रदेश के 11 जिलों में बारिश की जरूरत
- भोपाल में 59% ज्यादा बारिश, सीधी में 48% प्रतिशत कम बारिश
- 10 जिलों में 22% से लेकर 47% तक कम बारिश
- भोपाल संभाग, मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश सामान्य से अधिक
- विंध्य और महाकौशल के आधे इलाके सूखे

मौसम की रिपोर्ट (  Weather Report ): कहां कितनी बारिश हुई
सीधी - 48%
रीवा - 45%
सिंगरौली - 37%
डिंडौरी - 35%
दतिया - 32%
उमरिया - 31%
सतना - 31%
झाबुआ - 31%
दमोह - 31%
टीकमगढ़ - 29%
पन्ना- 24%

किसानों को उम्मीद
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने से बाढ़ और जलभरवा की स्थिती है. वहीं इन 10 जिलों नें किसानों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि अभी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में यहां बारिश अपना औसत आंकड़ा छू लेगी.

किस कारण हो रही है बारिश
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया का असर मध्य प्रदेश के मौसम में दिख रहा है, लगातार बन रहे लो प्रेशर एरिया की वजह से नमी बनी हुई है. जिससे प्रदेश के जिलों में मानसून एक्टिव है. इसके अलावा भी कुछ वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेश अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से फिर से एक्टिव हो चुका है, ऐसे में अभी अगले एक दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.

Trending news