उच्च शिक्षा मंत्री को नहीं पता टेक दिग्गज कंपनी का नाम, Apple को बताया Apollo, कल ही पेश हुआ था MP का ई-बजट
Advertisement

उच्च शिक्षा मंत्री को नहीं पता टेक दिग्गज कंपनी का नाम, Apple को बताया Apollo, कल ही पेश हुआ था MP का ई-बजट

मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार ई-बजट वित्त मंत्री जगदीश दवेड़ा (jagdish devda) ने पेश किया. इस पेपरलेस बजट के लिए सभी विधायकों को आईपैड दिए गए थे. लेकिन अब ये आईपैड बजट और अन्य मुद्दों पर भी भारी पड़ रहा है.

उच्च शिक्षा मंत्री को नहीं पता टेक दिग्गज कंपनी का नाम, Apple को बताया Apollo, कल ही पेश हुआ था MP का ई-बजट

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार ई-बजट वित्त मंत्री जगदीश दवेड़ा (jagdish devda) ने पेश किया. इस पेपरलेस बजट के लिए सभी विधायकों को आईपैड दिए गए थे. लेकिन अब ये आईपैड बजट और अन्य मुद्दों पर भी भारी पड़ रहा है. खबर आ रही है कि जीतू पटवारी के निलंबन की कार्रवाई के बाद विधायकों का टैबलेट लौटाने का सिलसिला शुरू हो गया है. पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह फिर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपना आईपैड (ipad) लौटा दिया. इन सब के बीच मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव (mohan yadav) ने इस आईपैड को अपोलो कंपनी (Apple to Apollo) का बता दिया. फिर क्या था अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

MLA जीतू पटवारी पूरे बजट सत्र से निलंबित, कांग्रेस बोली- स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे

नेता प्रतिपक्ष ने किया था विरोध का ऐलान
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने विधायकों के द्वारा टैबलेट का विरोध करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि एससी एसटी वर्ग में टैबलेट को लेकर जागरूकता नहीं है. ऐसे में सरकार का इस तरह से बजट पेश करना गलत है. हम इसका विरोध करते हैं.

एप्पल को कहा अपोलो 
वहीं कांग्रेस के विरोध के बीच सरकार के कई मंत्री तो टैबलेट के फायदे बता ही रहे हैं. इस बीच एक अजीब स्थिति तब बन गई, जब एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने एप्पल को अपोलो बता दिया. उन्होंने कहा कि अपोलो कंपनी के टैबलेट की पूरे देश में लोकप्रियता है. उस कंपनी की काफी विश्वसनीयता है. कांग्रेस के लोग खाली बैठे-बैठे क्या करें? कल भी सदन में विरोध किया वो अच्छा नहीं तो और जब अब कर रहे वो और ज्यादा बुरा है. बहरहाल..मध्य प्रदेश की सियासत में अभी आईपैड का मुद्दा चल रहा है. देखना होगा अब ये किस ओऱ बढ़ता है.

Trending news