MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1562361

MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 8 फरवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 8 February 2023

MP Daily Current Affairs 8 February 2023:आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे

1.हाल ही में ग्वालियर में अयोग धाम अस्पताल द्वारा नवनिर्मित कैथ लैब का उद्घाटन किसने किया है?
उत्तर: मुख्यमंत्री शिवराज

2.हाल ही में भोपाल में शीतकालीन पक्षी गणना में फायर कैप्ड टिट मिला,हिमालय की तलहटी में रहने वाला यह पक्षी कितने सेंटीमीटर का है?
उत्तर: 10 सेमी

3.मध्य प्रदेश में पंचायत राज अधिनियम (Panchayat Raj Act implemented in Madhya Pradesh) कब लागू किया गया था?
उत्तर: 25 जनवरी, 1994

4.निम्नलिखित में से किस स्थान पर मध्य प्रदेश का प्रथम रत्न शोधन केंद्र (Madhya Pradesh's first gem refining center) स्थापित किया गया है?
उत्तर : जबलपुर

5.मध्य प्रदेश में इकबाल सम्मान (Iqbal Samman given in Madhya Pradesh) किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
उत्तर: रचनात्मक उर्दू लेखन

6.मध्य प्रदेश क्षेत्रफल के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा भारतीय राज्य है और 72 मिलियन से अधिक निवासियों के साथ जनसंख्या के हिसाब से कौन सा राज्य है?
उत्तर: पांचवां

7.गोल गधेड़ों (gol gadhedo vivaah) विवाह का सम्बन्ध किस जनजाति से है ?
उत्तर: भील

8.हाल ही में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ वीपी नंदकुमार ने कौन सा पुरस्कार जीता है?
उत्तर: हुरुन इंडिया पुरस्कार

9.शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य राज्यों के सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्थानों (SAI) के प्रमुखों की 6वीं बैठक आज कहां संपन्न हुई?
उत्तर: लखनऊ

10.आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ने डिजिटल रूप से जुड़े कितने स्वास्थ्य रिकॉर्ड हासिल किए?
उत्तर: 20 करोड़

Trending news