MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1581220

MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 22 फरवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 22 February 2023

MP Daily Current Affairs 22 February 2023: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.हाल ही में बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने मंगलवार को 49वें खजुराहो समारोह का उद्घाटन किया, कब तक चलेगा यह समारोह? 
उत्तर: 26 फरवरी तक

2.सीएम हेल्पलाइन की समस्या के समाधान में जबलपुर अव्वल स्थान पर आया है, इसमें राजधानी भोपाल का क्या स्थान है?
उत्तर: 21वां

3.करैरा का किला  (Karaira fort) किस जिले में स्थित है, इस किले में एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसे किलेश्वर मंदिर कहा जाता है?
उत्तर: शिवपुरी

4.किन गुफाओं की चट्टानों में हिरण, बाइसन, हाथी, मृग, मोर, सर्प, सूर्य, बाण, धनुष, ढोल, रस्सी आदि के रंगीन चित्र मिलते हैं?
उत्तर: भीमबैठका की गुफाओं 

5.प्रसिद्ध 'लाखा बंजारा' झील किस शहर में स्थित है, जिसमें कवि पद्माकर जी की प्रतिमा स्थापित है?
उत्तर: सागर

6.बघेलन महल (Baghelan Mahal) मंडला जिले में स्थित है, जिसे किस गोंड राजा ने अपनी रानी चिमनी रानी के लिए बनवाया था?
उत्तर: राजा ह्रदयशाह 

7.गुम्बदनुमा प्राण नाथ (Gumbadnuma Pran Nath) का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है? जिस मंदिर में संत प्राणनाथ की समाधि बनी है ?
उत्तर: पन्‍ना 

8.तेजाजी की जयंती पर गुना जिले के भामावड़ गांव में 'तेजाजी के मेला' का किस तिथी पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर: भाद्रपद शुक्‍ल दशमी

9. किस युवा भारतीय निशानेबाज पाटिल ने मिस्र में 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर: रुद्राक्ष बालासाहेब

10.हाल ही में ढाका में डॉ महेंद्र मिश्रा को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा पुरस्कार से किसने सम्मानित किया है?
उत्तर: प्रधानमंत्री हसीना

Trending news