MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने सभी दिग्गजों को मौका दिया है. जानिए कौन कहा से चुनाव लड़ेगा.
Trending Photos
MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश में नवरात्रि के पहले ही दिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है. खास बात यह है कि जिन सीटों पर बीजेपी ने अपने कद्दावर नेताओं को खड़ा किया है, वहां भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें छिंदवाड़ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे. उनके खिलाफ पहले ही बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है.
इन दिग्गजों नेताओं को टिकट
सीएम शिवराज के खिलाफ विक्रम मस्ताल
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इस बार सीएम शिवराज के खिलाफ फिल्म अभिनेता विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. वह बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले 2013 में अरुण यादव ने बुधनी सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार कांग्रेस ने स्थानीय प्रत्याशी को मौका दिया है.
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे इन विधायकों को फिर टिकट
कांग्रेस ने 6 बार के विधायक केपी सिंह की सीट बदली, केपी सिंह इस बार पिछोर की जगह शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल यहां से मंत्री यशोधरा राज सिंधिया हैं विधायक. वहीं पिछोर में बीजेपी ने प्रतीम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है.
दूसरे दलों से आए नेताओं को कांग्रेस ने दिया मौका
कांग्रेस की लिस्ट में दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. जिनमें कुंवर कपिध्वज सिंह को गुढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है, वहीं नागौद से रश्मि सिंह पटेल, बोध सिंह भगत को कटंगी, नीरज शर्मा को सुरखी, अवधेश नायक को दतिया, साहब सिंह गुर्जर को ग्वालियर ग्रामीण, राव यादवेंद्र सिंह यादव को मुंगावली, बैजनाथ यादव को कोलारस, अनुभव मुंजारे को बालाघाट में मौका दिया गया है.