MP Board Supplementary Result 2023: माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने हायर सेकेंडरी (12वीं) पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. पूरक परीक्षाओं का परिणाम 70.46 फीसदी रहा.
Trending Photos
MP Board Supplementary Result 2023: माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने हायर सेकेंडरी (12वीं) पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. पूरक परीक्षाओं का परिणाम 70.46 फीसदी रहा. जिसमें 25 हजार 266 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन से पास हुए है. जबकि 55 हजार 867 छात्र सेकेंड डिविजन से पास हुए. इसमें 35,610 बच्चे फिर फेल हो गए हैं. बता दें कि पूरक परीक्षा में करीब 1 लाख 20 हजार छात्र शामिल हुए थे.
आपको बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा की परिणाम 25 मई को जारी हुआ था. इसमें 12वीं की परीक्षा में 8 लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 12वीं का परिणाम 55.7 फीसदी रहा था.
12वीं का लगातार गिर रहा स्तर
12वीं परीक्षा परिणाम का स्तर लगातार ही गिर रहा है. इसका बड़ा कारण कोविड का काल भी माना जा रहा है. क्योंकि उसकी वजह से परीक्षाएं नहीं हो पाई थी. वहीं जो छात्र 9वीं और 10वीं में थे, वो सीधे 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं.
अब 12वीं पूरक परीक्षा के परिणाम भी दर्शाता है कि मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार की आवश्यकता है. गौरतलब है कि अगामी चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया है. अगर अब भी छात्रों का शिक्षा स्तर नहीं सुधरा तो स्थिति काफी खराब होने वाली है.
जानिए कैसा रहा पूरक परीक्षा का परिणाम
- 70.46 फीसदी रहा हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम
- 25 हजार 266 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में हुए सफल
- 55 हजार 867 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में हुए पास
- 3838 बच्चों ने हासिल की तृतीय श्रेणी
- 35 हजार 610 विद्यार्थी हुए असफल
- 1 लाख 20 हजार 781 विद्यार्थी हुए थे पूरक परीक्षा में शामिल
एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कैसे चेक करें
- सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर एग्जाम/ रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां 10वीं या 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
- ऐसा करने पर सप्लीमेंट्री बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.