MP Assembly Elections: केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के खिलाफ कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, इन सीटों पर मुकाबला हुआ रोचक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1923261

MP Assembly Elections: केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के खिलाफ कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, इन सीटों पर मुकाबला हुआ रोचक

MP Assembly Elections: कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जिससे इन सीटों पर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है. 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव

MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 88 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, खास बात यह है कि पार्टी ने दूसरी लिस्ट में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के सामने भी प्रत्याशियों के नामों का पर आखिरकार संस्पेंस खत्म कर दिया है. क्योंकि बीजेपी ने इस बार तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को टिकट दिया है, जबकि पार्टी ने संगठन के दो बड़े नेताओं को भी इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. खास बात यह है कि माना जा रहा था कि कांग्रेस इन सीटों पर बड़े नेताओं को खड़ा कर सकती है, लेकिन पार्टी ने बड़े नेताओं की जगह स्थानीय नेताओं को ही टिकट दिया है. 

MP की VIP सीटें 

  • नरेंद्र सिंह तोमर vs रविंद्र सिंह तोमर (दिमनी विधानसभा सीट) 
  • प्रहलाद सिंह पटेल vs लाखन सिंह पटेल (नरसिंहपुर विधानसभा सीट) 
  • फग्गन सिंह कुलस्ते vs चेन सिंह बरकडे (निवास विधानसभा सीट) 
  • रीति पाठक vs ज्ञान सिंह (सीधी विधानसभा सीट) 
  • राकेश सिंह vs तरुण भनोट (जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट) 
  • रावउदय प्रताप सिंह vs सुनीता पटेल (गाडरवारा विधानसभा सीट) 
  • गणेश सिंह vs सिद्धार्थ कुशवाहा (सतना विधानसभा सीट) 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने इन सीटों पर बदले प्रत्याशी, ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा टिकट काटे

इन सीटों पर भी प्रत्याशी तय 

बीजेपी ने इस बार संगठन के दो दिग्गज नेताओं को भी टिकट दिया है, जिसमें इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं, विजयर्गीय के खिलाफ कांग्रेस ने पहली ही लिस्ट में सिटिंग विधायक संजय शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है, जबकि गोहद विधानसभा सीट से पार्टी के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य को टिकट दिया है, कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में लाल सिंह आर्य के खिलाफ केशव देसाई को प्रत्याशी बनाया है. 

कांग्रेस ने इस फॉर्मूले के तहत उतारे प्रत्याशी

माना जा रहा था कि बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस भी अपने बड़े नेताओं को टिकट दे सकती है, लेकिन पार्टी ने जिले से बाहर के नेताओं को टिकट न देने का फैसला बरकरार रखा. जिसके चलते सभी दिग्गज नेताओं को खिलाफ स्थानीय प्रत्याशियों को ही टिकट दिया गया है. इसी प्लान के तहत कांग्रेस ने सभी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के खिलाफ प्रत्याशी उतारे हैं. 

ये भी पढ़ेंः BJP के 7 बागियों पर कांग्रेस ने जताया भरोसा! इन सीटों से बनाया प्रत्याशी

Trending news