Raipur Budget: आज रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर नगर निगम के लिए 1,608 करोड़ 74 लाख 43 हजार रुपये का बजट पेश किया और यह बजट 74 लाख 68 हजार का घाटा बजट है.
Trending Photos
तृप्ति सोनी/रायपुर: आज रायपुर नगर निगम का बजट (Budget of Raipur Municipal Corporation) पेश किया गया. शहर में बड़े नालों का निर्माण होगा और पानी की समस्या दूर करने पर फ़ोकस किया जाएगा. साथ ही बजट में सभी वर्गों के लिए ख़ास प्रावधान किया जाएगा. बता दें कि रायपुर नगर निगम में 6 महीने बाद बुलायी गई सामान्य सभा में ज़ोरदार हंगामे के बीच रायपुर नगर निगम का बजट पेश किया गया. रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर (Raipur Mayor Ejaz Dhebar) ने 1,608 करोड़ 74 लाख 43 हज़ार रुपये का बजट पेश किया और ये बजट 74 लाख 68 हज़ार घाटे का बजट है.
बजट में अलग-अलग कामों के लिए प्रावधान रखे गये हैं:
- सबके लिए आवास योजना के लिए 39 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान.
- अमृत मिशन योजना के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
- बड़े नालों के निर्माण में 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
- अनुसूचित जाति और जनजाति वार्डों के विकास के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- ख़ारुन नदी में मिलने से पहले नालियों के पानी के शुद्धीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा.
- पुराने अंडर ग्राउंड सीवरेज सिस्टम की मरम्मत में 1 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- 70 वार्डों में बुजुर्गों के लिये चौपाल बनाये जाएंगे.
-1 से 10 साल तक बच्चों के शैक्षणिक, खेलकूद विकास और मनोरंजन के लिये अप्पू घर बनाये जाएंगे.
- रायपुर शहर की सभी खुली नालियां को कवर किया जाएगा.
- सभी ज़ोन में बेसहारा बुजुर्गों के लिए एनजीओ के माध्यम से आसरा गृह बनाया जाएगा.
-डॉग शेल्टर का निर्माण होगा. जिसमें पहले चरण में 48 लाख 50 हज़ार रुपये खर्च होंगे.
-शहरी महिला आजीविका केंद्र खोला जाएगा, जहां 1000 लोग प्रशिक्षण लेंगे.
-2 करोड़ की लागत से शहरों में छोटे उद्योग खुलेंगे.
- बजट में शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक चौड़ीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान है. जिसके लिए उस क्षेत्र के लोगों से बातचीत की जाएगी. फ़्लाइओवर बनाने या दुकानों और घरों को टॉडलर सड़क चौड़ीकरण के विकल्प में मुआवज़े को लेकर एक राय बनायी जाएगी.