Viral Jokes: चिंटू ने रखा लव मैरिज का प्रस्ताव, पापा के जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1208059

Viral Jokes: चिंटू ने रखा लव मैरिज का प्रस्ताव, पापा के जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी

 
viral jokes: आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

Viral Jokes: चिंटू ने रखा लव मैरिज का प्रस्ताव, पापा के जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी
 
Viral Jokes: स्वास्थ के लिहाज से हंसना हमारे लिए बहुत जरूरी है. चिकित्सकों की माने तो हंसने के दौरान हमारे शरीर में एंटी वायरस कोशिकाएं तेजी से बनती है और हमारा इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला. 
 
 
1. पति और पत्नी में जोरदार लड़ाई 
होता है,
पति गुस्से में- तेरे जैसी सैकड़ों मिलेंगी
पत्नी हंसते हुए- अभी भी मेरी जैसी ही
मिलेगी.
 
 
2. बाप बेटा कार में जाते हुए बात 
कर रहे थें..
बेटा- पापा जब आप ज्यादा दारू
पीते हैं तो क्या होता है?
पापा- बेटा जो सामने 4 पेड़ों को देख
रहे हो, वो 8 दिखाई देने लगेंगे..
बेटा जोर से चिल्लाते हुए पापा गाड़ी 
रोको सामने 2 पेड़ है..
 
 
 
3. चिंटू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है,
 उससे शादी करना चाहता हूं.
पापा- क्या वो भी तुझे पसंद करती है?
चिंटू- हां पापा
पापा- जिस लड़की की पसंद ऐसी हो 
मैं उसे अपनी बहु नहीं बना सकता..
 
 
4. टीचर- अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बताओं?
पप्पू- ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर
 
टीचर- क्या बकवास है ये,
चल हिंदी में बता?
पप्पू- सर सुंदर लाल चड्डा
टीचर उस दिन के बाद से 
स्कूल नहीं आया है.
 
 
5. पापा- बेटा रिजल्ट कैसा रहा तुम्हारा?
बेटा- मास्टर साहब कह रहे थे कि एक
साल और लग जाएंगे, तुम्हे पास होने में
पापा- बेटा चाहे तीस-चार साल लग जाए 
लेकिन फेल नहीं होना..
 
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)
 

LIVE TV

Trending news